विकास गुप्ता की बिग बॉस 14 में इमोशनल जर्नी देखने को मिल रही है. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की थी. विकास ने बताया था कि उनके परिवार के साथ अनबन चल रही है. उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उनके बहुत कम दोस्त बचे हैं. विकास गुप्ता इस दौरान काफी इमोशनल दिखे थे.
विकास की मां ने किया रिएक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अब विकास की मां शारदा ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- 'हर परिवार में झगड़े होते हैं और यह पूरी तरह से ठीक है. फिर भी, मैं अपने बेटे से मिलना चाहती हूं और उसे सरप्राइज देना चाहती हूं. ये सिर्फ इतना है कि मैं चाहती हूं कि वो सब कुछ भूलकर जीवन में खुशी से आगे बढ़े और किसी के इंफ्लूएंस में न आए.'
बता दें कि विकास ने शो में कहा था- ''एक ऐसा समय था जहां मुझे अपना घर बेचने की जरुरत पड़ी और मैंने अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने एक ट्रिप में बिजी हूं, 10 दिन बाद बात करूंगी. तब मैंने उनसे ये कहा, कि मैं टूट गया और आपकी ट्रीटमेंट का खर्चा अब मैं नहीं उठा सकता. मैंने उनसे देहरादून वाला घर बेचने को कहा और मुझे अपना हिस्सा देने के बदले उनके इलाज में ही उन पैसों का इस्तेमाल करने को कहा, मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था क्योंकि मेरे सर पर 1.8 करोड़ का लोन भी था."
इसके अलावा विकास ने अर्शी पर ब्लैकमेलिंग के आरोप भी लगाए. बता दें कि विकास गुप्ता इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं. उनके साथ निक्की तंबोली, देवोलीना भट्टाचार्जी और राहुल वैद्य भी नॉमिनेट हुए हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आई हैं. अगर देवोलीना बाहर होती हैं तो एजाज भी सीधे तौर पर बाहर हो जाएंगे.