बिग बॉस 14 में मंगलवार के दिन काफी तल्खी देखने को मिली. शो में हर बात पर जबरदस्त हंगामा होता नजर आया. एक वक्त तो बोतलों के ढक्कन को लेकर भी घर के अंदर बवाल हो गया. निशांत मलकानी और एजाज खान के बीच खूब बहसबाजी हुई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एजाज खान को बाथरूम की ड्यूटी मिली है. वो घर में सभी से आकर बोलते हैं कि मेरी सभी से विनती है कि अगर कोई ढक्कन खोल सकता है तो बंद भी हो सकता है. ढक्कन खोलकर बंद भी कर दिया करो. शैम्पू की बोतल, फेसवॉश की बोतल सभी के ढक्कन, मुफ्त का मिला है तो ऐसे मत करो. ये बोलकर एजाज निकल जाते हैं. लेकिन मुफ्त की बात निशांत मलकानी को पसंद नहीं आई.
वो रुबीना-अभिनव के सामने बोलते हैं कि ये गलत बात है. मुफ्त का क्या होता है. हम यहां आए हैं, और हमारे लिए वो चीजें दी गई हैं. हम बाहर भी ये सब अफॉर्ड कर सकते हैं.
Advertisement
फिर निशांत एजाज के पास जाते हैं और बोलते हैं आप बाथरूम साफ कर रहे हो, बहुत अच्छा काम कर रहे हो. लेकिन जो मुफ्त वाली बात आपने बोली वो मुझे खटक रही है. ये बहुत चीप कमेंट था. आगे से ऐसा मत बोलिए. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसे प्वॉइंट करके बोलिए. सभी को मत बोलिए. ये गलत है. मुफ्त की चीजों के लिए यहां कोई नहीं आया है. आपका कमेंट गंदा था. बुरा लगता है. आप सभी को ऐसे नहीं बोल सकते हैं.
वहीं एजाज बोलते है मैं करूंगा, तू मुझे मत सिखा क्या बोलना है. मुझे पता है कि गंदा था इसलिए बोला था. जिसको गंदा लगेगा वो आगे नहीं करेगा.
इसके बाद कविता एजाज को समझाती हैं. वहीं अभिनव एजाज को सपोर्ट करते दिखे.