
एक्ट्रेस आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. लेकिन लगभग 6 साल की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. एक्ट्रे आशा नेगी ने ऋत्विक को बर्थडे विश किया है.
आशा ने ऋत्विक को किया बर्थडे विश
आशा नेगी ने ऋत्विक की कूल सी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए आशा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋत्विक धनजानी. ऋत्विक को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता के लिए शुभकामनाएं.
बता दें कि 5 नवंबर को ऋत्विक ने बर्थडे सेलिब्रेट किया.
आशा और ऋत्विक एक हेल्दी कनेक्शन शेयर करते हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आशा नेगी ने अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था.

ब्रेकअप पर आशा ने कहा था ये
उन्होंने कहा था, “मैं बस यही कहना चाहती हूं कि हम दोनों जिस भी जगह पर हैं अभी और जिस भी स्टेट में है अपनी जिंदगियों में इस वक्त, मुझे लगता है कि हम दोनों हमारी पूरी कोशिश कर रहें है अपना बेस्ट देने की और दोनों अपने ऊपर काम कर रहें है. मैं मेरी तरफ से ये बोल सकती हूं कि मुझे कोई भी हार्ड फीलिंग्स नहीं है ऋत्विक को लेकर. मुझे यकीन है कि ऋत्विक की तरफ से भी कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं होंगी. मैं बस इतना चाहती हूं कि वो हमेशा जिन्दगी में आगे बढ़े. मेरे लिए बहुत पर्सनल चीज है ये सब लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मेरे दिल में ऋत्विक के लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है.”