scorecardresearch
 

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट किसान चैनल पर शुरू हुआ नया शो

देश में पहली बार अलग-अलग राज्यों के लोकगायक एक दूसरे से नेशनल टेलीविजन पर मुकाबला करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
'फोकस्टार्स माटी के लाल' के सेट पर टीम के सदस्य
'फोकस्टार्स माटी के लाल' के सेट पर टीम के सदस्य

देश में पहली बार अलग-अलग राज्यों के लोकगायक एक दूसरे से नेशनल टेलीविजन पर मुकाबला करने को तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दूरदर्शन के किसान चैनल पर शुरू हो रहे कार्यक्रम 'फोक स्टार्स माटी के लाल' का कलेवर तैयार करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पंकज शुक्ल को सौंपी गई है.

यह अपनी तरह का अनूठा और पहला म्यूजिक रिएल्टी शो 'फोक स्टार्स माटी के लाल' 22 अगस्त से दूरदर्शन के किसान चैनल पर शुरू हुआ है. शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार शाम 6 बजे से होगा. शो के क्रिएटिव हेड और लेखक पंकज शुक्ल ने बताया कि इस शो के पहले चरण के लिए देश के करीब 16 राज्यों में ऑडीशन हो चुके हैं.

'फोक स्टार्स माटी के लाल' में लोक गायकों का कंपटीशन चार चरणों में होगा. हर चरण में अलग-अलग राज्यों के सात लोकगायक एक दूसरे से मुकाबला करेंगे. इनमें से हर बार दो विजेता चुने जाएंगे. इस तरह आठ विजेता फाइनल में पहुंचेंगे और फिर एक दूसरे से मुकाबला करेंगे.

शो के जजे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर और प्रख्यात अभिनेत्री व लोकगायिका इला अरुण हैं. हिंदी, मराठी और भोजपुरी में तमाम टेलीविजन कार्यक्रम बना चुके पंकज शुक्ल ने बताया कि 'फोक स्टार्स माटी के लाल' के जरिए वह लोकसंगीत को एक नई पहचान देना चाहते हैं ताकि गांव की गलियों, कस्बों के चौराहों, खेतो-खलिहानों या फिर गांव की चौपालों और चौबारों में गाने वाले युवक-युवतियों के हुनर को पूरी दुनिया जाने और उनका सम्मान करे.

Advertisement

इस शो में मिट्टी की सोंधी खुशबू से उपजे ऐसे लोकगीत टेलीविजन सेट्स के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचेंगे जो अब तक हम गांव की चौपालों, खेत की मेड़ों, धान के खेतों में सुनते रहे हैं या फिर वे गीत जो बिटिया की बिदाई, लल्ला के पलने और सावन के झूलों के वक्त गाए जाते हैं

इस शो के अलावा पंकज शुक्ल इन दिनों सनी देओल की चर्चित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के लिए भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म के वह क्रिएटिव कंसल्टेंट हैं. ग्राम स्वराज पर बन रही डॉक्यूमेंट्री 'स्वराज मुमकिन है' के भी वह निर्देशक हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement