scorecardresearch
 

विराट कोहली को 'क्वीन' कंगना रनौत ने बताया 'पंगा किंग', बोलीं- दोनों लेने आ रहे पंगा

कंगना ने अपने इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का तारीफ की है. कंगना ने विराट को पंगा किंग बताया है.

Advertisement
X
विराट कोहली-कंगना रनौत
विराट कोहली-कंगना रनौत

कंगना रनौत की अगली फिल्म पंगा की खूब चर्चा हो रही है. कंगना के फैन्स भी उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं. खासकर फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तो इसे लेकर एक बज बना हुआ है. अब कंगना ने अपने इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. कंगना ने विराट को पंगा किंग बताया है.

स्टार स्पोर्ट्स के नैरोलैक क्रिकेट लाइव में कंगना रनौत ने खुद को पंगा क्वीन बताया और विराट को पंगा किंग बताया है. विराट की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा, 'वह निडर हैं और हर चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं. फिल्म पंगा भी उसी दिन रिलीज होगी जिस दिन टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैच खेलेगी.'

कबड्डी प्लेयर के लिए कंगना ने ली स्पेशल डाइट

Advertisement

कंगना ने कहा, 'अब हम दोनों एक ही दिन पंगा लेंगे.. मैं थिएटर में और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे. यह काफी मनोरंजक होगा.' कंगना ने इसके अलावा बताया कि उन्होंने खुद को कबड्डी प्लेयर के लिए कैसे तैयार किया? मुंबई मिरर से बात करते हुए कंगना ने कहा, 'मैंने कबड्डी प्लेयर के लिए स्पेशल डाइट ली थी. इसमें कार्बोहाइड्रेट, फैट, कच्ची सब्जियां और जूस शामिल है.'

फिल्म पंगा को अश्विनी अय्यर ने डायरेक्ट किया है. मूवी में जस्सी गिल और नीना गुप्ता भी अहम रोल में हैं. मूवी को लेकर जबरदस्त चर्चा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी ये देखना काफी दिलचस्प है. इससे पहले कंगना की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.

Advertisement
Advertisement