कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बीते दौर के कई पौराणिक धारावाहिक टीवी पर एक बार फिर टेलीकास्ट हो रहे हैं. रामायण, महाभारत, श्रीकृष्णा के री-टेलीकास्ट के बाद अब टीवी पर विष्णु पुराण भी शुरू हो गया है. बी आर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का रोल कर चुके नीतीश भारद्वाज ने इस शो में भगवान विष्णु का किरदार निभाया था.
वहीं भगवान विष्णु से साथ शेषनाग पर विराजमान रहने वाली माता लक्ष्मी का किरदार इस शो में वैदेही अमृते ने निभाया था. वैदेही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्हें साल 1995 में 'कैप्टन हाउस' में अपने किरदार से पहचान मिली थी. इसके बाद वे जय ज्वाला मां सीरियल में भी अपनी भूमिका से छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं. उन्होंने साल 2002 में निर्देशक राजन वोहरा से शादी कर ली थी.
विष्णु पुराण से मिली वैदेही को अलग पहचान
शादी के बाद वैदेही ने परिवार संभालने के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था. 'विष्णु पुराण' के सुपरहिट होने के बाद 2008 में वैदेही ने 'गृहस्थी' और 2009 में 'बसेरा' सीरियल में भी काम किया था. हालांकि लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से वे एक्टिंग से दूर हो गई थीं. उनके पति प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं और वैदेही इस प्रोडक्शन हाउस में उनकी मदद करती हैं.
गौरतलब है कि विष्णु पुराण को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये शो 23 जनवरी 2000 को टेलीकास्ट हुआ था. इसके 126 एपिसोड थे. इससे पहले रामानंद सागर की रामायण ने जबरदस्त टीआरपी हासिल की. टीआरपी चार्ट में ये शो नंबर वन पर रहा. वहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.