टीवी शो मनमोहिनी फेम एक्टर अभिमन्यु चौधरी और उनके साथी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर सलून के कर्मचारी से मारपीट करने और उस पर चाकू से हमला करने का आरोप है. दरअसल, एक्टर की महिला दोस्त का आरोप था कि सलून के कर्मचारी ने उसे गलत तरीके से छुआ. जिसके बाद अभिमन्यु अपने दोस्त के साथ सलून के लिए निकले और वहां जाकर मारपीट की.
मुंबई पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेष पसलवाड ने इस मामले पर कहा- हमने अभिमन्यु और उसके दोस्त को अरेस्ट कर लिया है. दोनों के अलावा उनकी महिला दोस्त के खिलाफ केस भी दर्ज किया है, जिसने एक्ट को सलून में बुलाया था. पुलिस ने सलून के कर्मचारी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. जिसने एक्टर अभिमन्यु की फ्रेंड को गलत तरीके से छुआ था.
Mumbai: TV actor Abhimanyu Chaudhary along with his friend arrested yesterday for allegedly thrashing & attacking an employee of a salon with a knife. The duo went to the salon after another friend of the actor accused an employee of the salon of touching her inappropriately. pic.twitter.com/kNiZCfD5yT
— ANI (@ANI) May 27, 2019
क्या है पूरा मामला
16 मई को अभिमन्यु की एक दोस्त ने उन्हें सलून बुलाया था. उसका आरोप था कि सलून में सिर पर मसाज के वक्त एक कर्मचारी ने उसे गलत तरीके के छुआ. ये बात जानने के बाद अभिमन्यु ने अपना आपा खो दिया. एक्टर अपने दोस्त के साथ लोखंडवाला के उस सलून पहुंचे. दोनों वहां कर्मचारी को पीटने लगे. आरोप है कि उन्होंने चाकू से भी हमला किया.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जहां पर अभिमन्यु अपने दोस्त के साथ कर्मचारी को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आता है कि घटना के दौरान वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी भी चोटिल हो जाती है.