scorecardresearch
 

जब पोपटलाल को तारक मेहता शो से कर दिया गया था बाहर, मांगनी पड़ी थी माफी

पोपटलाल हमेशा शो में दुनिया हिलाने की बात करते रहते हैं. मगर एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनकी ही दुनिया हिल गई थी. उन्हें शो से निकाल दिया गया था.

Advertisement
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पोपटलाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पोपटलाल

सब टीवी पर पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से जो सीरियल लोगों को हंसाता आया है उस सीरियल का नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. इस सीरियल के लगभग सभी स्टार्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और अपने आप में रोचक किरदार हैं. इन्हीं में से एक किरदार है पत्रकार पोपटलाल का. इस रोल को एक्टर श्याम पाठक प्ले करते हैं. वे शुरुआत से ही इस शो के साथ बने हुए हैं. वे अपनी होने वाली शादी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं जो कभी नहीं हो पाती है.

पोपटलाल हमेशा शो में दुनिया हिलाने की बात करते रहते हैं. मगर एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनकी ही दुनिया हिल गई थी. उन्हें शो से निकाल दिया गया था. इसकी वजह थी उनका अनप्रोफेशनल बिहेवियर. बता रहे हैं क्या था पूरा मामला.

Advertisement

दरअसल एक दफा शो में जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी को लंदन में एक स्टेज शो में परफॉर्म करने के लिए जाना था. जब वे लंदन पहुंचे तो लोगों ने वहां पर उनसे अपील की कि वे शो के कैरेक्टर पोपटलाल के साथ एक परफॉर्मेंस दें. जेठालाल ने पोपटलाल को फोन किया जो कि इंडिया में थे और जेठालाल के जाने के बाद उनके शो की शूटिंग एक्सटेंड कर दी गई थी.

कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स

रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल, कुछ इस अंदाज में आए नजर

जेठालाल की बात मानकर पोपटलाल ने स्टेज शो करने के लिए हां कर दी और वे फौरन लंदन पहुंच गए. मगर उन्होंने इस बात की जानकारी तारक मेहता के क्रू को नहीं दी. लंदन में तो प्रोग्राम तगड़ा रहा मगर तारक मेहता के सेट पर तनाव बढ़ गया. प्रोड्यूसर्स पोपटलाल से काफी खफा हो गए. जब पोपटलाल वापस सेट पर आए तो बात इतनी बढ़ गई कि पोपटलाल की शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से बहस हो गई.

बाद में पोपटलाल ने मांगी माफी

इसके बाद पोपटलाल को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से भी निकाल दिया गया. शो से निकल जाने के बाद पोपटलाल 4 दिनों तक घर पर रहे. इस दौरान उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने शो के प्रोड्यूसर्स से माफी मांगी. उन्हें बाद में माफ भी कर दिया गया और वे फिर से शूटिंग करने लगे.

Advertisement
Advertisement