एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखती हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. देश में चल रहे हर मुद्दे पर स्वरा ने अपनी आवाज बुलंद की है. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं.
बता दें कि स्वरा भास्कर ने पिछले साल ही हिमांशु शर्मा के साथ ब्रेकअप कर लिया था. उस समय ये खबर हर किसी के लिए शॉकिंग थी लेकिन सबसे बड़ा झटका लगा था खुद स्वरा भास्कर को. अब पूरे एक साल बाद स्वरा ने उस ब्रेकअप और हिमांशु के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है.
स्वरा ने पिंकविला को बताया है कि उन्हें किसी ने भी धोखा नहीं दिया था. वो कहती हैं- हमारे बीच ऐसा कोई विवाद नहीं था. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमारा ब्रेकअप हुआ. लेकिन मैं इसके लिए किसी को भी दोष नहीं देती.
स्वरा ने हिमांशु को क्यों छोड़ा?
जब स्वरा से पूछा गया है कि ऐसा क्या हुआ कि उन्हें हिमांशु को छोड़ना पड़ा, उन्होंने कहा कि कई बार जिंदगी में ऐसे मौके आते हैं जब आप किसी दूसरी दिशा में जाना चाहते हैं और आपका साथी किसी और दिशा में. ऐसे में अगर कोई इंसान अपनी राह बदल पार्टनर के साथ आ जाता है तो रिलेशन बच जाता है, लेकिन जब दोनों ही अपने रास्तों पर चलने पर अडिग रहते हैं,तब रिश्ते को वही छोड़ना ठीक होता है. स्वरा कहती हैं- मेरी हिमांशु के साथ इतनी ही थी जर्नी.
स्वरा के मुताबिक एक रिश्ता तभी सफल हो पाता है जब दोनों साथी एक दूसरे के फैसलों का सम्मान करते हैं लेकिन शायद हम दोनों ने ही ऐसा नहीं किया. स्वरा के मुताबिक उस मुश्किल समय में उन्हें हर किसी ने सपोर्ट किया था.
जाह्नवी कपूर से नाता तोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ईशान खट्टर?
बर्थडे पर अमिताभ-टाइगर से ये गिफ्ट चाहते हैं गली बॉय स्टार विजय वर्मा
गरीबों की मदद करने की अपील
बता दें, इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी के चलते भारी संकट है. ऐसी परिस्थिति में हर कोई एक दूसरे की हिम्मत बढ़ा रहा है. कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर एक ट्वीट कर सरकार से गरीबों की मदद की अपील की थी. उन्होंने कहां था कि पलायन कर रहे गरीबों को उनके घर तक पहुंचाया जाए.