scorecardresearch
 

वो 3 मूवीज जिन्हें लेकर है विवाद, क्या सुशांत को वाकई निकाला गया था इन फिल्मों से?

सोशल मीडिया पर कई ऐसी थ्योरीज चल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म के चलते उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया था. हालांकि सुशांत ने खुद बताया था इन खबरों का सच.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई ऐसी थ्योरीज चल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म के चलते उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया था. जिसके चलते अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे थे. हालांकि सुशांत ने खुद अपने इंटरव्यू में इन फिल्मों के बारे में सफाई दी थी. जानते हैं वे फिल्में जिन्हें लेकर फैंस में कंफ्यूजन बना हुआ है.

बेफ्रिके

यशराज बैनर की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर और वाणी के कई लिपलॉक सीन्स भी खासी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. कई अफवाहें ऐसी थीं कि इस फिल्म से सुशांत को हटाकर रणवीर को लिया गया था लेकिन सुशांत ने अपने एक इंटरव्यू में सफाई देते हुए कहा था कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मुझे कभी भी बेफ्रिके फिल्म ऑफर नहीं हुई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

🎶 Patang Si Lad Gayi Oye, Kudi Patang Si Lad Gayi 🎶 #NasheSiMostViewedHindiSong #NasheSiChadhGayi #NasheSiBreaksRecords #ranveersingh #vaanikapoor #dance #milestone #yrf

A post shared by Befikre (@befikrethefilm) on

उन्होंने आगे कहा था- लेकिन अगर मुझे ये फिल्म ऑफर भी होती तो भी मैं इस फिल्म को नहीं करता. ये मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई तो मेरे लिए कहना आसान हो गया है. दरअसल अगर यशराज जैसा बैनर मुझे डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी जैसी फिल्म देता है जिसे दिबाकर बनर्जी जैसे डायरेक्टर बनाते हैं तो मैं ऐसी फिल्म जरूर करना चाहूंगा क्योंकि दिबाकर का इस क्लासिक फिल्म को लेकर काफी अलग नजरिया है.

हाफ गर्लफ्रेंड

सुशांत के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई फैंस ने अलग-अलग आर्टिकल्स शेयर किए जिसमें कहा गया था कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित हाफ गर्लफ्रेंड में पहले सुशांत सिंह राजपूत काम करने वाले थे. लेकिन उन्हें हटाकर अर्जुन कपूर को ये फिल्म दी गई. नेपोटिज्म को लेकर पहले ही भड़के फैंस ने अर्जुन कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराना शुरू कर दिया था. हाफ गर्लफ्रेंड के लेखक चेतन भगत ने भी ये जानकारी दी थी कि इस फिल्म में सुशांत लीड रोल निभाएंगे लेकिन सुशांत ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कंफ्यूजन साफ किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Ughh! Her Voice 🥺😭 @shraddhakapoor

A post shared by Sushant Singh Rajput ❤️💫 (@bollyzoyaa) on

सुशांत ने डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, मैंने दिनेश विजान की फिल्म राब्ता को बहुत पहले से डेट्स दी हुई थी. ये तब की बात है जब मुझे हाफ गर्लफ्रेंड ऑफर भी नहीं हुई थी. इस बीच कुछ कंफ्यूजन हो गई थी और हमें कहा गया था कि हम दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ-साथ कर सकते हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था क्योंकि दोनों डायरेक्टर्स एक खास महीने में ही शूटिंग करना चाहते थे. तो चूंकि मैंने दिनेश की फिल्म को पहले हां बोला था तो मुझे मोहित सूरी की हाफ गर्लफ्रेंड को मना करना पड़ा था. जिन्हें लगता है कि मैंने हाफ गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया है तो वो ऐसा सोच सकते हैं. मैं ऐसे लोगों की ओपिनियन की परवाह नहीं करता हूं.

फितूर

सुशांत ने इसी इंटरव्यू में फिल्म फितूर को लेकर बात की थी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था जो सुशांत की पहली फिल्म के डायरेक्टर थे. सोशल मीडिया पर बज था कि सुशांत की जगह इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर को लिया गया लेकिन सुशांत ने कहा था 'लोगों को ये भी लगता है कि हाफ गर्लफ्रेंड के साथ ही साथ मैं अपने मेंटर अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर से अलग हो गया था. लेकिन ऐसा नहीं है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Katrina is fascinated by this song, and a beautiful harmony with Aditya, please let them make another movie. . . . . . . . . . #katrinakaif #adityaroykapur #fitoor #pashmina #katrinakaifsongs #katrinakaifdance #katrinakaifperformance #katrinakaifvideos #instagram #keşfet #benikeşfet #katrina_dreams_

A post shared by K A T R İ N A K A İ F (@katrinaxdreams) on

उन्होंने आगे कहा था कि 'मुझे कहा गया था कि ये फिल्म अक्तूबर में शुरू होगी तो मैंने अपने आपको फ्री रखा. फितूर मेरे करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े हां कह दिया था क्योंकि ये गट्टू(अभिषेक कपूर) की फिल्म थी और मैं उन्हें एक डायरेक्टर के तौर पर काफी पसंद करता हूं. वो अपने काम को लेकर बेहद पैशनेट हैं. तो मैंने सितंबर में तैयारियां शुरू कर दी थीं. फिर अक्टूबर आया, नवंबर भी चला गया लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो पाई. 15 दिसंबर को मैंने फैसला किया कि मैं फिल्म पानी में काम करूंगा और शायद फितूर में काम कर सकता हूं लेकिन मैं उस फिल्म को छोड़कर नहीं गया था. मैंने उस फिल्म के लिए कई महीने इंतजार किया था.'

Advertisement
Advertisement