सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसके लिए सीबीआई जांच की मांग देश और विदेश में हो रही है. एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपनी पूरी जान लगाकर भाई को इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. अब श्वेता ने ट्वीट कर बताया है कि उनके जनता के सपोर्ट पर पूरा भरोसा है कि इसके जरिए सुशांत को न्याय मिलने में मदद मिलेगी.
श्वेता ने ट्वीट किया- ऐसे पल भी आते हैं जब मैं खुद को बेबस और लाचार समझने लगी हूं. लेकिन फिर मैं खुद को याद दिलाती हूं कि दुनिया के लाखों लोग सच की लडाई लड़ रहे हैं और दुआ कर रहे हैं. और ऐसे में किसी कीमत पर न्याय हमें ना मिले ऐसा नहीं हो सकता.
There are moments when sense of helplessness takes over but then I remind myself there are millions who are praying and fighting for truth and at no cost justice can be denied! #JusticeForSushant #GlobalPrayers4SSR #CBIForSSR #Warriors4SSR #Godiswithus
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 17, 2020
बता दें कि इससे पहले श्वेता सिंह कीर्ति ने भगवान से सच सामने आने और इस मुश्किल घड़ी में खुद को ताकत देने के लिए दुआ करी थी. श्वेता ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे भैरव भगवान की आरती कर रही थीं.
इस वीडियो में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भगवान काल भैरव की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनकी आरती कर रही थीं. मूर्ति के साथ एक पंडित भी बैठे थे. कोने में एक और बड़ी मूर्ति को भी देखा जा सकता था. श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज काल भैरव की पूजा की और उनसे मांगा कि वो हमें सच का रास्ता दिखाएं. इसके साथ ही श्वेता ने #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया.
ग्लोबल प्रेयर का किया था आयोजन
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया था. इस डिजिटल प्रेयर मीट के जरिए करोड़ों लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की. इतने सारे लोगों का सपोर्ट देखकर श्वेता ने सभी का धन्यवाद भी दिया.
श्वेता ने देश-विदेश से जुड़े लोगों की हाथ जोड़े हुए फोटोज का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा- पूरी दुनिया से लाखों से भी ज्यादा लोगों ने सुशांत के लिए प्रार्थना की. ये एक आध्यात्मिक आंदोलन है और यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. हमारी प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएगी. उनके इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने कमेंट किया- दुआएं कुछ भी बदल सकती हैं.