scorecardresearch
 

सुशांत की बहन ने किया ट्वीट, बताया बेबसी महसूस होने पर क्या करती हैं

श्वेता ने ट्वीट किया- ऐसे पल भी आते हैं जब मैं खुद को बेबस और लाचार समझने लगी हूं. लेकिन फिर मैं खुद को याद दिलाती हूं कि दुनिया के लाखों लोग सच की लडाई लड़ रहे हैं.

Advertisement
X

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसके लिए सीबीआई जांच की मांग देश और विदेश में हो रही है. एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपनी पूरी जान लगाकर भाई को इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. अब श्वेता ने ट्वीट कर बताया है कि उनके जनता के सपोर्ट पर पूरा भरोसा है कि इसके जरिए सुशांत को न्याय मिलने में मदद मिलेगी. 

श्वेता ने ट्वीट किया- ऐसे पल भी आते हैं जब मैं खुद को बेबस और लाचार समझने लगी हूं. लेकिन फिर मैं खुद को याद दिलाती हूं कि दुनिया के लाखों लोग सच की लडाई लड़ रहे हैं और दुआ कर रहे हैं. और ऐसे में किसी कीमत पर न्याय हमें ना मिले ऐसा नहीं हो सकता.

बता दें कि इससे पहले श्वेता सिंह कीर्ति ने भगवान से सच सामने आने और इस मुश्किल घड़ी में खुद को ताकत देने के लिए दुआ करी थी. श्वेता ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे भैरव भगवान की आरती कर रही थीं.

इस वीडियो में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भगवान काल भैरव की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनकी आरती कर रही थीं. मूर्ति के साथ एक पंडित भी बैठे थे. कोने में एक और बड़ी मूर्ति को भी देखा जा सकता था. श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज काल भैरव की पूजा की और उनसे मांगा कि वो हमें सच का रास्ता दिखाएं. इसके साथ ही श्वेता ने #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus ‬जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया.

Advertisement

ग्लोबल प्रेयर का किया था आयोजन

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया था. इस डिजिटल प्रेयर मीट के जरिए करोड़ों लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की. इतने सारे लोगों का सपोर्ट देखकर श्वेता ने सभी का धन्यवाद भी दिया.

श्वेता ने देश-विदेश से जुड़े लोगों की हाथ जोड़े हुए फोटोज का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा- पूरी दुनिया से लाखों से भी ज्यादा लोगों ने सुशांत के लिए प्रार्थना की. ये एक आध्यात्मिक आंदोलन है और यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. हमारी प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएगी. उनके इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने कमेंट किया- दुआएं कुछ भी बदल सकती हैं.

Advertisement
Advertisement