लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटे एक्टर बॉबी देओल एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर आने वाली इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम के ट्रेलर में बॉबी देओल बाबा के किरदार को निभा रहे हैं. यह सीरीज उन लोगों के अंधविश्वास को उजागर करता हैं जो स्वघोषित गुरुओं पर अपार आस्था हैं.
सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाई है. काशीपुर वाले बाबा निराला और उनके आश्रम के प्रति लोगों की अटूट निष्ठा है. यह एक काल्पनिक कहानी है जिसके जरिए वास्तव में विश्वास और आस्था के स्थान को दिखाया गया है. ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक काफी इंप्रेसिव है.
सीरीज में कुछ स्व-घोषित नेता द्वारा मासूम लोगों के शोषण को दिखाया गया है. सीरीज 28 अगस्त 2020 को MX Player पर रिलीज होगी. सीरीज का टीजर पोस्टर सामने आ चुका है. यह ड्रामा नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर प्रकाश झा का डिजिटल डेब्यू है. उनके साथ-साथ बॉबी देओल का भी ये डिजिटल डेब्यू है.
आश्रम में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्यन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत कुशवाहा, राजेश शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.