सोनाक्षी सिन्हा के फिल्मों में डेब्यू के बाद से ही उन्हें अपने वज़न को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है. अरबाज खान के चैट शो पर सोनाक्षी सिन्हा अपने आप से जुड़े कई मीन ट्वीट्स को पढ़ती हुई नज़र आईं. जब उन्हें एक ट्रोलर ने बफेलो यानि भैंस कहा तो सोनाक्षी सिन्हा ने भी उसकी गलत स्पेलिंग पर करारा जवाब देते हुए कहा कि पहले स्पेलिंग तो सीख ले यार
इसके अलावा एक और ट्रोल ने सोनाक्षी को कहा कि उन्हें भूख हड़ताल पर चले जाना चाहिए ताकि उनका कुछ वज़न घट सके और उन्हें ज्यादा रोल मिल सकें. इस पर सोनाक्षी ने कहा इससे ज्यादा रोल्स मैं कर भी नहीं सकती. सॉरी, बहुत रोल्स हैं, बहुत काम है मेरे पास.
सोनाक्षी ने बताया कि सलमान के साथ अपनी डेब्यू फिल्म करते वक्त उन्होंने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया था, बावजूद इसके ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने इस तरह की सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए खुद की सेहत पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए बेहिसाब मेहनत की है. लोग अभी इस बारे में आधा भी नहीं जानते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सोनाक्षी फिलहाल अपनी फिल्म कलंक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. करण बता चुके हैं कि ये उनके पिता का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था लेकिन किसी कारणवश वे इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पाए थे. कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है और इस फिल्म से फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं.