मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी इस हफ्ते रिलीज हुई है. 2016 में आई हैप्पी भाग जाएगी का ये दूसरा पार्ट है. इस बार मेकर्स ने कहानी और स्टारकास्ट में थोड़ा बदलाव किया है. हैप्पी.. का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था. दूसरा पार्ट भी हिट होगा या फ्लॉप, इसका काफी हद तक अंदाजा वीकेंड कलेक्शन से हो जाएगा.
हैप्पी... का बजट करीब 25 करोड़ बताया जा रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने पहले दिन मूवी के करीब 2 से 2.25 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान लगाया है. हैप्पी.. के साथ सिनेमाघरों में गदर के डायरेक्टर की फिल्म जीनियस रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों में से हैप्पी.. का पलड़ा भारी नजर आता है. सोनाक्षी की फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छी रेटिंग दी है. ऐसे में सवाल है कि क्या हैप्पी फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी. चलिए जानते हैं.
हैप्पी से अभय देओल आउट, सोनाक्षी In
हैप्पी फिर भाग जाएगी में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं. डायरेक्टर ने सोनाक्षी को मूवी में लेकर बड़ा रिस्क लिया है. वैसे भी उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं. ऐसे में सोनाक्षी को हिट फ्रैंचाइजी से जोड़ना बड़ा फैसला है. अगर फिल्म हिट हुई तो ये सोनाक्षी के करियर के लिए गेम चेंजर साबित होगी.
हैप्पी.. के पहले पार्ट में अभय देओल लीड हीरो थे. लेकिन इस बार वे मूवी में नहीं नजर आएंगे. डायना पेंटी का भी स्पेशल अपीयरेंस है. इसके अलावा पुरानी स्टारकास्ट में से पीयूष मिश्रा और अली फजल अहम रोल निभाते दिखेंगे.
पाकिस्तान के बाद चीन भागी हैप्पी
हैप्पी फिर भाग जाएगी की कहानी में बदलाव किया गया है. इस बार विदेशी टच देने की कोशिश की गई है. हैप्पी जो कि शादी के मंडप से भागने के लिए पॉपुलर है, मूवी से दूसरे पार्ट में चीन भागेगी. जबकि 2016 में आई मूवी में हैप्पी पाकिस्तान भागती है.
पहले पार्ट से ज्यादा कमाएगी सोनाक्षी की हैप्पी?
हैप्पी भाग जाएगी का लाइफटाइम कलेक्शन 29 करोड़ रुपए था. फिल्म को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूली ली थी. पहले पार्ट ने फर्स्ट डे 2.32 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब देखना होगा कि इसका दूसरा पार्ट दर्शकों को पहले की तरह एंटरटेन करने में कामयाब हो पाता है या नहीं.
गोल्ड और सत्यमेव जयते से चुनौती
हैप्पी का बॉक्स ऑफिस पर असली मुकाबला जीनियस से नहीं, बल्कि गोल्ड और सत्यमेव जयते से है. 15 अगस्त को रिलीज हुई दोनों फिल्में अपनी लागत निकालने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर रही हैं. उनके रोजाना कलेक्शन रिकॉर्ड से आशंका है कि अक्षय और जॉन की फिल्में शुक्रवार को रिलीज फिल्मों पर असर डालने वाली साबित होंगी. 'माउथ पब्लिसिटी' हैप्पी की कमाई में चार चांद लगा सकती है.