एक्टर अजय देवगन का कहना है कि 2012 में आई उनकी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड होगा. सारागढ़ी युद्ध 21 बहादुर भारतीय सैनिकों की कहानी है.
अजय ने ट्विटर पर फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार' के बारे में जानकारी दी.'
Need ur best wishes for Sons Of Sardaar, will match the scale of Hollywood war film 300 and based on epic Battle of Saragarhi. Diwali 2017
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 19, 2015
सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई 12 सितंबर 1897 को तिराह मिशन के दौरान लड़ी गई थी. 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सैनिकों ने सारगढ़ी किले को बचाने के लिए 10,000 अफगान और ओराकजई कबायलियों से युद्ध लड़ा था.
अजय देवगन, दिसंबर में 'शिवाय' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. अश्विनी धीर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिंहा और जूही चावला प्रमुख भूमिका में हैं. 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 2017 में दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आ सकता है.