scorecardresearch
 

सारागढ़ी युद्ध पर बेस्ड होगा 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल

एक्टर अजय देवगन का कहना है कि 2012 में आई उनकी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल हॉलीवुड फिल्म '300' की तरह होगा. फिल्म का सीक्वल सारागढ़ी की वीरगाथा पर आधारित है.

Advertisement
X
फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन
फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन का कहना है कि 2012 में आई उनकी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड होगा.  सारागढ़ी युद्ध 21 बहादुर भारतीय सैनिकों की कहानी है.

अजय ने ट्विटर पर फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार' के बारे में जानकारी दी.'

सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई 12 सितंबर 1897 को तिराह मिशन के दौरान लड़ी गई थी. 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सैनिकों ने सारगढ़ी किले को बचाने के लिए 10,000 अफगान और ओराकजई कबायलियों से युद्ध लड़ा था.

अजय देवगन, दिसंबर में 'शिवाय' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. अश्विनी धीर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिंहा और जूही चावला प्रमुख भूमिका में हैं. 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 2017 में दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आ सकता है.

 

Advertisement
Advertisement