टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे ने एक 16 साल के लड़के की गंदी हरकत को दुनिया के सामने खोल कर रख दिया है. इसी के साथ श्वेता ने #IgnoreNoMore हैश टैग की भी पहल कर अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है. हिना खान ने भी उनके इस पहल का साथ दिया है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.
दरअसल, श्वेता ने यह पहल अपनी दोस्त टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के लिए शुरू की है. आशका सोशल मीडिया पर आए दिन योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. उनके इन पोस्ट्स पर एक 16 साल के लड़के ने भद्दा कमेंट किया था. श्वेता ने बकायदा स्क्रीनशॉट शेयर कर लड़के की अश्लील हरकत का पर्दाफाश किया है.
उन्होंने लिखा- 'ये 16 साल का एक लड़का है जो आईएएस की तैयारी कर रहा है. इसने मेरी दोस्त के इंस्टाग्राम लाइव पर बिना एक पल सोचे अश्लील कमेंट किया. जब मैंने रिपोर्ट करने की बात कही तो माफी की जैसे बाढ़ आ गई. हम आपको यह बताना चाहते हैं कि यह सब हम और नहीं सहेंगे. या तो बंद करों या फिर परिणाम के लिए तैयार रहो. क्योंकि और बर्दाश्त नहीं करेंगे #IgnoreNoMore'.


इंस्टा पर अपनी टॉपलेस फोटो के डिलीट होने से नाराज बेनाफ्शा सूनावाला, की शिकायत
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा बेगम के चर्चे, कौन हैं फारुख जफर?
इन टीवी एक्ट्रेसेज ने भी दिया श्वेता का साथ
दूसरी टीवी सेलेब्स ने भी श्वेता का साथ दिया और गंदे कमेंट्स के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इनमें हिना खान, मेघना नायडू, नारायणी शास्त्री आदि शामिल हैं. एक्ट्रेसेज ने स्क्रीनशॉट शेयर कर #IgnoreNoMore को सपोर्ट किया है.
सभी के स्क्रीनशॉट्स को इंस्टा स्टोरी पर साझा कर श्वेता ने लिखा- 'मैं इग्नोर कर, ब्लॉक कर, कमेंट बंद कर थक चुकी हूं. क्यों, आखिर क्यों हमें यह सब करना पड़ता है. मैं एक भी ऐसी महिला को नहीं जानती जो यौन रूप से प्रताड़ित ना की गई हो या उसे जिंदगी में गाली नहीं दी गई हो. और अब क्या हम 'हम' क्यों नहीं हो सकते. अपना काम करते हुए जैसे कि योग, बिना सेक्सुअल टार्गेट बने. ये 2020 है...कब लड़कों को उनके कुकर्मों की सजा मिलेगी. कब महिला अपने काम के लिए सुरक्षित महसूस करेगी. मैं आपको प्रोत्साहित करती हूं कि एक साथ खड़े हों और इंतजार करने के बजाय खुद एक्शन लें.'