scorecardresearch
 

सड़क 2: पुराने दिन याद आए तो भर आई आंखें, महेश भट्ट-संजय दत्त ने यूं एक दूसरे को लगाया गले

सड़क 2 के शूट का पहला दिन संजय दत्त और महेश भट्ट दोनों के लिए ही काफी इमोशनल रहा. दरअसल, शूट के पहले दिन संजय दत्त और महेश भट्ट दोनों की फिल्म सड़क के समय की कई यादें ताजा हो गईं.

Advertisement
X
संजय दत्त और महेश भट्ट
संजय दत्त और महेश भट्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट लंबे समय के बाद एक बार फिर फिल्म सड़क 2 में एक साथ काम कर रहे हैं. सड़क 2 साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर हिट फिल्म सड़क का सीक्वल है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सड़क 2 इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज हो सकती है.

सड़क 2 के शूट का पहला दिन संजय दत्त और महेश भट्ट दोनों के लिए ही काफी इमोशनल रहा. दरअसल, शूट के पहले दिन संजय दत्त और महेश भट्ट दोनों की फिल्म सड़क के समय की कई यादें ताजा हो गईं, जिन्हें यादकर संजय दत्त और महेश भट्ट शूटिंग के पहले दिन की काफी इमोशनल हो गए.

सड़क के दौरान के लम्हों को याद कर संजय दत्त और महेश भट्ट दोनों की आंखें भी नम हो गईं. दोनों ने नम आंखों से एक दूसरे को गले लगाया. फिल्म के सेट पर दो लेजेंडरी लोगों की आंखों में आंसू देख सेट पर मौजूद सभी लोग की भावुक हो गए.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost: @poojab1972 ··· “ And Mahesh whispers to Sanju what Shiva is really all about- “Shiva is an illuminator, protector, teacher of the ultimate wisdom in silence. We get comfort only when we abandon everything that we hold dearly to ourselves and seek refuge in that Rudra , totally resigning, and surrendering to that energy!” #Shiva #Mahesh #Sadak2 #actorsanddirectors #sanjaydutt #maheshbhatt #tattoo #shivatattoo #behindthescenes #candidcamera ”

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

बता दें कि फिल्म सड़क 90 के दशक की सुपरहिट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक टैक्सी ड्राइवर और ऐसी महिला पर आधारित है, जिसको वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया जाता है. पूजा और संजय दत्त ने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया है. वहीं, इसका सीक्वल सड़क 2 एक ड्रामा बेस्ड फिल्म होगी. ये डिप्रेशन की समस्या और प्यार पर आधारित होगी.

बता दें कि सड़क 2 के अलावा संजय दत्त की झोली में 6 दूसरी फिल्में भी हैं. संजय दत्त आखिरी बार कलंक में दिखाई दिए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन फिल्म सड़क 2 से संजय दत्त को काफी उम्मीदें हैं. सड़क 2 दर्शकों को कितनी पसंद आएगी, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.फिल्म में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर और पूजा भट्ट अहम् भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement