सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 को लेकर चर्चा में हैं वही रानी मुखर्जी भी अपनी फिल्म मर्दानी 2 में एक कॉप की भूमिका में नजर आएंगी. ऐसा पहली बार है जब दोनों सितारे वर्दी वाले कैरेक्टर में अपनी-अपनी फिल्मों के साथ एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे. सलमान जहां एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज में फैंस को हंसाने को तैयार हैं वही रानी मुखर्जी का कैरेक्टर काफी गंभीर है जो एक रेपिस्ट को पकड़ने के लिए जद्दोजहद कर रही है. रानी की फिल्म आज रिलीज हो चुकी है वही सलमान की फिल्म अगले हफ्ते यानि 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
दोनों ही फिल्में अपनी रिलीज से पहले ही विवादों का सामना भी कर चुकी हैं. जहां रानी की फिल्म में राजस्थान के शहर कोटा का नाम इस्तेमाल होने पर कड़ा विरोध हुआ था जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म से इस शहर के नाम को हटा लिया गया वही सलमान की फिल्म को भी विवादों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी फिल्म में जिस अंदाज में साधुओं को दिखाया गया है, उसे लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और उन्होंने कहा है कि सलमान किसी दूसरे धर्म के धर्मगुरुओं को इस अंदाज में पेश नहीं कर सकते है और हिंदू धर्म को ही टारगेट करते है. इस पर सलमान ने कहा था कि ऐसी कंट्रोवर्सी होती रहती हैं. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों को इन विवादों का बॉक्सऑफिस पर कितना फायदा मिलता है.
दोनों फिल्मों को इन कारणों से हो सकता है फायदा
गौरतलब है कि मर्दानी 2 को यशराज फिल्म्स ने बनाया है और माना जा रहा है कि इस फिल्म को सधी हुई ओपनिंग मिल सकती है. हालांकि डार्क विषय पर गंभीर फिल्म होने के चलते ये फिल्म मास ऑडियन्स के सामने कैसा प्रदर्शन कर पाएगी, इसे लेकर सवाल बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर अगर फिल्म को लेकर माउथ पब्लिसिटी होती है तो निश्चित ही रानी मुखर्जी की फिल्म में रफ्तार देखने को मिल सकती है.
दबंग के इंतजार में दर्शक
वही दबंग 1 और 2 के बाद इस सफल फ्रेंचाइजी के तीसरे हिस्से का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग 3 को शानदार ओपनिंग मिल सकती है और अगर फिल्म को क्रिटिक्स और माउथ पब्लिसिटी का साथ मिला तो लंबे समय बाद सलमान की किसी फिल्म का धमाकेदार कलेक्शन देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि उनकी पिछली फिल्म भारत हिट हुई थी लेकिन सलमान के स्तर के हिसाब से इसे औसत परफॉर्मेंस माना गया था. देखना होगा कि रानी और सलमान में कौन बॉक्स ऑफिस की जंग जीतता है.