scorecardresearch
 

पिता ऋषि कपूर के जाने से दुखी रिद्धिमा, हम फिर दोबारा मिलेंगे पापा

ऋषि कपूर के परिवार को उनके गुजर जाने से बड़ा झटका लगा है. ऋषि की बेटी रिद्धिमा ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपना दुख बयां किया है.

Advertisement
X
रिद्धिमा और ऋषि कपूर
रिद्धिमा और ऋषि कपूर

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी पूरी कोशिश कर रही है वो अपने पिता के अंतिम दर्शन कर सके पर देश का लॉकडाउन उन्हें मुश्किल में डाल रहा है. हालांकि ऐसे में उन्होंने अपने पिता के बारे में एक पोस्ट लिखी है. रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर पिता को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा.

पिता के लिए रिद्धिमा ने लिखी ये बात

उन्होंने अपनी और ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पापा मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे ताकतवर योद्धा. मैं आपको हर दिन याद करूंगी. मैं रोज आपकी फेस टाइम कॉल्स को मिस करूंगी. हम फिर दोबारा मिलेंगे पापा. आई लव यू. आपकी मुश्क.'

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

View this post on Instagram

Papa I love you I will always love you - RIP my strongest warrior I will miss you everyday I will miss your FaceTime calls everyday! Until we meet again papa I love you - your Mushk forever ❤️😢

Advertisement

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

पति ऋषि के निधन के बाद नीतू की पोस्ट, मुस्कान से विदा करें बजाय आंसुओं के

बता दें कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर सहनी को मुम्बई जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दे दी है. उन्हें दिल्ली से मुंबई जाने के लिए मूवमेंट पास मिला है. दिल्ली पुलिस को कोई दिक्कत नहीं है वो अपने अरेंजमेंट से, चाहे तो सड़क से या प्लेन अगर मिलता है तो मुंबई जा सकती है.

ऋषि कपूर के निधन से दुखी पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर सितारों ने जताया दुख

ऋषि कपूर की बेटी रिदिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. दिल्ली पुलिस ने उनको मुम्बई जाने का मूवमेंट पास जारी कर दिया है. सुबह साढ़े दस बजे 5 लोगों के लिए पास जारी किया है.

Advertisement
Advertisement