scorecardresearch
 

एक ही दिन जन्मी थीं कस्तूरबा गांधी और ये एक्ट्रेस, इस रोल से मशहूर

रोहिणी हट्टंगड़ी का जन्म 11 अप्रैल 1951 को पुणे में हुआ था. कस्तूरबा गांधी का जन्म भी 1869 में 11 अप्रैल को हुआ था.

Advertisement
X
रोहिनी हट्टंगड़ी
रोहिनी हट्टंगड़ी

एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी को अग्निपथ फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म गांधी में महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का रोल प्ले किया था. रोहिणी का जन्म 11 अप्रैल 1951 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. कस्तूरबा गांधी का जन्म भी 1869 में 11 अप्रैल को हुआ था.

रोहिणी ने मराठी थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तान से की थी.

बुरे दौर में पिता की इन कविताओं ने दिया BIG B को हौसला

एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक नेशनल और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते. फिल्म अर्थ और अग्नि‍पथ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

रोहिणी को 1984 की फिल्म पार्टी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म गांधी में कस्तूरबा बाई का किरदार निभाने के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री के बेफ्टा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये सम्मान पाने वाली वो भारत की एकलौती अभिनेत्री हैं.

Advertisement

रोहणी ने अपने करियर में ज्यादातर सह-कलाकार के ही रोल प्ले किए. अग्नि‍पथ में अमिताभ की मां का रोल, सारांश में अनुपम खेर की पत्नी का रोल और फिल्म चालबाज में भी वो एक बेहद यूनिक रोल प्ले करती हुई नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement