scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की सुहाग: शूटिंग के दौरान मूर्ति के पीछे छिपकर क्या करती थीं रेखा?

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई दशकों से राज कर रही हैं. रेखा को खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. 50 साल के करियर में उन्होंने करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
X
रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं.
रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं.

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई दशकों से राज कर रही हैं. रेखा को खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. 50 साल के करियर में उन्होंने करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. शुरुआत करियर में सांवले रंग को लेकर उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. रेखा ने 60 के दशक में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रेखा हाल ही में एक डांस शो में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने 1979 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सुहाग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, "रेखा ने बताया कि कैसे वे फिल्म शूट के बीच में दुर्गा देवी की मूर्ति के पीछे जाकर झपकी लेती थीं, ताकि वे कैमरे के सामने फ्रेस लगे."

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @jiteshpillaai • • • • • Here’s to 50 years at the movies Rekhaji. What a journey! What milestones. Here’s wishing you health and good cheer. And to many many years of movie magic:) #ghar #ijaazat #silsila #mrnatwarlal #faasle #suhaag #basera #zameenaasmaan

A post shared by 💕 Legendary Rekha 💕 (@legendary_rekha) on

सुहाग फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. इसमें उनके और अमिताभ के अलावा शशि कपूर और परवीन ने  भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में अमजद खान, निरुपा रॉय, कादर खान, रंजीत और जीवन ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. यह फिल्म 1979 की बेहद कामयाब फिल्म थी.

रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री को खूबसूरत, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, कोई मिल गया जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. रेखा आखिरी बार 2015 में अमिताभ बच्चन की फिल्म शमिताभ में खुद का कैमियो रोल किया था. इससे पहले वे 2014 में शरमन जोशी की फिल्म सुपर नानी में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement