scorecardresearch
 

खुद को लेस्ब‍ियन बताने पर बिफरीं आशका, कहा- गलत छवि पेश की

राजीव खंडेलवाल का शो 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' काफी लोकप्रिय हो रहा है. शो में छोटे पर्दे की बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं जिनके बारे में कई रोचक बातें दर्शकों तक पहुंचती हैं.

Advertisement
X
आशका गोरडिया
आशका गोरडिया

राजीव खंडेलवाल का शो 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' काफी लोकप्रिय हो रहा है. शो में छोटे पर्दे की बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं जिनके बारे में कई रोचक बातें दर्शकों तक पहुंचती हैं. शो के अगले एपिसोड में बिगबॉस सीजन 5 की प्रतिभागी आशका गोरडिया और जूही परमार नजर आई, जहां उन्होंने निजी जीवन की बातें साझा की और बताया कि कैसे एडिटिंग ट्रिक्स की मदद से ऑनस्क्रीन उनकी छवि को अलग तरीके से पेश करने की कोशिश की गई.

बिगबॉस सीजन 5 की प्रतिभागी रहीं आशका गोरडिया ने बताया कि शो के दौरान एडिटिंग ट्रिक्स की बदौलत उनकी छवि को लेस्ब‍ियन की तरह ट्रीट करने की कोशिश की गई. जिसे देख उनके परिवार वाले चकित रह गए और उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

इस वजह से राजीव खंडेलवाल शूटिंग सेट पर हुए थे बेहोश

Advertisement

आशका ने कहा ''वो अपनी एक बीमार साथी के बदन पर बाम की मालिश कर रही थीं. उसके दर्द को सहलाकर कम करने की कोशिश कर रही थीं, जिसे बिल्कुल गलत ढंग से दिखाया गया. जब मैं अपनी मां से मिली तो मुझे इस बारे में पता चला कि इस वाकये को कुछ अलग ढंग से पेश किया गया और मीडिया में दिखाया गया.''

इस एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड से की थी बेवफाई, लग चुका है रेप का आरोप

''इसके बावजूद भी मेरे खास दोस्त, परिजन और शुभचिंतकों ने मेरा साथ दिया. आज जज्बात के सेट से मुझे यह कहने का मौका मिला कि मैंने एक हैंडसम आदमी से शादी की है और अपनी मैरि‍ज लाइफ खुशी-खुशी जी रही हूं.''  

 इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने भी ऐसा ही कुछ जुड़ा वाकया शेयर करते हुए बताया, ''कुछ समय पहले मैं एक कपल शो का हिस्सा थीं जिसमें मैं अपने पूर्व पति के साथ शरीक हुई थीं. इस दौरान फुटेज को ऐसे पेश किया गया, जिसका वास्तविकता से दूर-दूर तक कोई भी वास्ता नहीं था. मैं खुद ये सब देखकर हैरान रह गई और इस वाकये ने मुझे स्तब्ध कर दिया.''

Advertisement
Advertisement