scorecardresearch
 

बेटे रॉकी जूनियर संग सुपरस्टार यश की फोटो वायरल, पत्नी राधिका ने की शेयर

Radhika Pandit, yash, yash son, yash son cute image, south superstar, south superstar yash, yash social media, radhika pandit, राधिका पंडित यश, साउथ एक्टर, साउथ सुपरस्टार, यश सन, क्यूट इमेज, सोशल मीडिया

Advertisement
X
फैमिली संग सुपरस्टार यश
फैमिली संग सुपरस्टार यश

चाहें जो भी हो लॉकडाउन की वजह से एक चीज तो देखने को मिल ही रही है कि प्रोफेशनल लाइफ में बिजी रहने वाले एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में अब पहले से ज्यादा समय दे पा रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार यश भी इस लॉकडाउन फेज में फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वे अपनी वाइफ राधिका पंडित, बेटी ऑर्या और बेटे रॉकी जूनियर के साथ समय बिता रही हैं. हाल ही में राधिका ने सोशल मीडिया पर यश की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने न्यूली बॉर्न बेबी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

फोटो बेहद क्यूट है और इसमें यश की उनके बेटे संग खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. फोटो में यश अपने बेटे की तरफ देख रहा है जबकी उना बेटा कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुराता नजर आ रहा है. ये तस्वीर काफी खूबसूरत है और रॉकी जूनियर की मुस्कान पर सभी फिदा नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My Favourite Boys ❤ #nimmaRP #radhikapandit

A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit) on

अभी यश के बेटे का कोई नाम नहीं रखा कया है और उसे प्यार से रॉकी जूनियर कह कर बुलाया जाता है. बता दें कि बेटे का नाम रॉकी जूनियर, यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 में उनके द्वरा निभाए गए किरदार रॉकी पर रखा गया है. तस्वीर शेयर करने के साथ ही राधिका ने कैप्शन में लिखा- माई फेवरेट बॉयज.

Advertisement

करिश्मा के साथ एथनिक लुक में नजर आईं करीना कपूर खान, फोटो वायरल

लॉकडाउन में हैरी पॉटर पढ़ रही हैं आलिया, रणबीर की बहन ने किया रिएक्ट

प्यार से कहते हैं रॉकी जूनियर

बता दें कि बीते 30 अप्रैल को यश और राधिका ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे को लोगों से रूबरू कराया. पहली बार रॉकी जूनियर की फोटो शेयर करते हुए राधिका ने लिखा- मैं अपनी आंखों का तारा आपके सामने रख रही हूं. ये हमारे परिवार का इंद्रधनुष है. और अपनी मम्मा का लड़का भी है. हमारा लिटिल जूनियर जी. बता दें कि बेटी आर्या का जन्म 2 दसंबर, 2018 को हुआ था और 30 अक्टूबर, 2019 में बेटे का जन्म हुआ था. रिलेशनशिप की बात करें तो काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया था. दोनों ने 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.

 

Advertisement
Advertisement