प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन्स में जमकर जुटे हैं. हाल ही में ये दोनों सितारे द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. इस दौरान कपिल ने दोनों से काफी दिलचस्प बातें की. कपिल शर्मा ने प्रियंका से पूछा कि जिस तरह इंडिया में शादी से पहले ढेर सारी तैयारियां की जाती हैं जैसे सिलेंडर लाना और भी कई चीजें. तो क्या निक ने भी शादी की तैयारी में ऐसा कुछ किया था? इसका जवाब प्रियंका ने मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि निक ने भी ऐसे काम किए थे. उन्होंने निक को सिलेंडर लाने के लिए भेजा था.
इसके अलावा कपिल ने प्रियंका से पूछा कि सामान्य शादियों में शगुन के लिफाफों का काफी चलन है. क्या आपकी शादी में पहुंचे रसूखदार लोगों ने भी आपको शगुन के लिफाफे दिए थे और आखिर उनमें पैसे कितने थे? क्या आपको भी अपनी शादी के दौरान ऐसे लिफाफे मिले थे?
View this post on Instagram
फिल्म द स्काई इज पिंक की बात करें तो प्रियंका इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसमें उनके और फरहान अख्तर के अलावा रोहित सराफ और जायरा वसीम नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. 'द स्काई इज पिंक' मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के माता-पिता आदिति और निरेन पर आधारित है. इस फिल्म में जायरा वसीम दोनों की बेटी का रोल निभाएंगी. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे शो में पहुंची प्रियंका चोपड़ा
इस फिल्म से पहले प्रियंका चोपड़ा को फिल्म भारत के लिए साइन किया गया था. हालांकि उन्होंने ऐन मौके पर इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया था. माना जाता है कि इस फिल्म के बाद सलमान और प्रियंका के बीच काफी तनाव हो गया था हालांकि सलमान द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे शो दि कपिल शर्मा शो में आकर प्रियंका ने साफ किया है कि दोनों के बीच चीजे़ं कहीं ना कहीं सामान्य हो चुकी हैं.