स्पाइडर मैन की सीरीज में आने वाली अगली फिल्म में पीटर पार्कर (स्पाइडर मैन ) एक युवावस्था में दिखाई देगा अर्थात 15 साल की उम्र वाला पीटर हम सबको नजर आएगा और इस खबर की पुष्टि वेबसाइट collider.com ने की है.
मार्वल स्टूडियो के प्रेजिडेंट केविन फे ने कहा, 'अभी तक हमने पीटर पार्कर को फिल्मों में बड़ी उम्र में देखा है, लेकिन इस बार हमने प्लान किया है कि वो 15 -16 साल का पीटर टीनेज के रूप में करामात दिखाएगा. उसके हाई स्कूल के दिनों को दिखाया जा सकेगा.'
वैसे स्पाइडर मैन, मार्वल स्टूडियोज की तरफ से प्रकाशित किया जाने वाला एक काल्पनिक किरदार है जो अमेरिकन कॉमिक बुक में देखा और पढ़ा जाता है.