scorecardresearch
 

ऑस्कर विजेता स्टार ने पत्नी के साथ मिलकर डोनेट किए 80 हजार मास्क

हॉलीवुड स्टार मैथ्यू की वाइफ कैमिला ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात करते हुए लिखा, हमारा मिशन उन लोगों को प्रोटेक्ट करना है जो हमें प्रोटेक्ट कर रहे हैं. हम हेल्थ केयर वर्कर्स को, फायरफाइटर्स को, पुलिस अफसरों को और ऐसे ही कई जरुरतमंद लोगों को ये 80,000 मास्क डोनेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
मैथ्यू मैकॉन्हे अपनी पत्नी के साथ
मैथ्यू मैकॉन्हे अपनी पत्नी के साथ

कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया भर के देशों को प्रभावित किया है. यही कारण है कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स अपनी-अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहे हैं. फिल्म डालास बायर्स क्लब के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीत चुके और क्रिस्टोफर नोलन की लेजेंडरी फिल्म इंटरस्टेलर में मुख्य भूमिका निभा चुके एक्टर मैथ्यू मैक्हॉने ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए 80 हजार मास्क को अमेरिका के टैक्सास में डोनेट किए हैं.

इस सुपरस्टार कपल ने ये मास्क ऑस्टिन फायर डिपार्टमेंट को दिए हैं. इस डिपार्टमेंट ने भी सोशल मीडिया पर इस कपल का शुक्रिया अदा किया है. कैमिला ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात करते हुए लिखा, हमारा मिशन उन लोगों को प्रोटेक्ट करना है जो हमें प्रोटेक्ट कर रहे हैं. हम हेल्थ केयर वर्कर्स को, फायरफाइटर्स को, पुलिस अफसरों को और ऐसे ही कई जरुरतमंद लोगों को ये 80,000 मास्क डोनेट कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Matthew McConaughey (@officiallymcconaughey) on

बता दें कि इस वायरस से निपटने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स आर्थिक योगदान दे रहे हैं. इससे पहले हॉलीवुड के पावर कपल रॉयन रेनॉल्ड्स और ब्लेक लिवेली ने न्यूयॉर्क के अस्पतालों को 4 लाख डॉलर्स डोनेट किए थे. खास बात ये है कि ये सुपरस्टार कपल इससे पहले भी 1 मिलियन डॉलर्स यानि 7.5 करोड़ की चैरिटी कर 'फीडिंग अमेरिका' और 'फूड बैंक्स कनाडा' नाम की संस्थाओं को डोनेट कर चुका था.

View this post on Instagram

me and hot mamma hittin the #superbowl miami time

A post shared by Matthew McConaughey (@officiallymcconaughey) on

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हुआ महामारी से निपटने के लिए सक्रिय

वही सिंगर रिहाना, स्पैनिश सिंगर रिकी मार्टिन, जस्टिन बीबर, जस्टिन टिंबरलेक, लेडी गागा, एंजेलिना जोली जैसे कई सितारे भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अलग-अलग संस्थाओं को डोनेट कर चुके हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में सलमान खान, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, सारा अली खान, मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, कटरीना कैफ जैसे कई सितारों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेट किया है.

Advertisement
Advertisement