वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर पिछले कुछ समय में बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें से कुछ हमशक्लस बेहद फनी हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला की भी एक हमशक्ल आजकल काफी वायरल हो रही हैं. प्रियंका कांडवाल नाम की ये युवती ना केवल उनके डायलॉग्स की कॉपी कर वीडियोज बनाती हैं बल्कि मधुबाला के गानों पर परफॉर्म भी करती हैं.
कुछ समय पहले मुम्बई की एक फैशन ब्लॉगर की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही थीं. दरअसल उनकी शक्ल एक्ट्रेस कटरीना कैफ से काफी मिलती जुलती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनकी शक्ल कटरीना से इतनी मिलती थी कि कई लोग उन्हें असली कटरीना कैफ समझ बैठे थे.
प्रियंका की वीडियोज पर उन्हें काफी कमेंट्स मिलते हैं जिनमें ज्यादातर उनके मधुबाला से मिलते लुक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नही है जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की हमशक्ल या लुक-अ-लाइक की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई हों.
tiktok is truly a gift that keeps on giving, you guys!💕💕 pic.twitter.com/6iYsJmEWiK
— Sunanda (@YoursLegallyy) October 7, 2019
इससे पहले भी कई हमशक्ल हुए हैं लोकप्रिय
कुछ समय पहले इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की भी मिलती-जुलती शक्ल की लड़की पॉपुलर हुई थी. इस लड़की का नाम जूलिया रॉबर्ट्स है और वे एक अमेरिकन सिंगर हैं. इससे पहले पाकिस्तान में घूमते नजर आए
सलमान खान के हमशक्ल भी काफी वायरल हुए थे. वही टिकटॉक पर कटरीना कैफ की हमशक्ल की भी तस्वीरें वायरल हुई थीं. मधुबाला के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के डुप्लीकेट भी काफी धूम मचा रहे हैं. इस एप के सहारे कई लोग जबरदस्त सफलता पाने में भी कामयाब रहे हैं.Main Sachi Madhubala jaisi dikhti ailaaa 🙈 #madhubala #heroine #BollywoodActress #indiancinema pic.twitter.com/M8wnDvVozr
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 9, 2019