बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने जब बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मान्यता से शादी की तो लोग तमाम तरह की बातें करने लगे थे. हालांकि मान्यता ने जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में संजय दत्त का साथ दिया और यह साबित किया कि किसी के काम से उसके चरित्र को नहीं आंका जा सकता.
मान्यता दत्त से शादी करने के बाद संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा से हुई बेटी त्रिशाला को लेकर भी तमाम तरह के सवाल खड़े हुए. त्रिशाला और मान्यता दत्त के रिश्तों की डोर कभी कस जाती तो कभी ढीली हो जाती. मान्यता दत्त को काफी वक्त लगा त्रिशाला के साथ वो रिश्ता स्थापित करने में जो उनका उनकी मां के साथ था.
त्रिशाला शुरू में मान्यता को आंटी कहकर पुकारा करती थीं, लेकिन मान्यता के प्यार और समर्पण से आखिरकार उन्होंने फासलों को खत्म कर लिया. नव भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मान्यता दत्त ने कहा, "वो मेरा एक सफर है जो मैंने मान्यता आंटी से लेकर मां तक तय किया है."
मान्यता ने कहा, "12 साल पहले मैं त्रिशाला के लिए मान्यता आंटी थी, लेकिन आज मां हूं. मुझे उस पर गर्व है. वह हमेशा मुझे मैसेज करती हैं. हम लगातार टच में रहते हैं. मैं बहुत खुश हूं अपनी इस बॉन्डिंग से. संजू और त्रिशाला की आइडियोलॉजी अलग है. हालांकि दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग है. संजू एक सख्त पिता हैं."