एक्टर सोनू सूद ने कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की है. उनकी मदद की वजह से कई बेसहारा मजदूर सुरक्षित अपने घर तक पहुंच पाए. अब जब सभी जगह एक्टर की इतनी तारीफ हो रही है, ऐसे वक्त में भी उनके काम को राजनीतिक चश्मे से देखा जाने लगा है. शिवसेना के संजय राउत ने सोनू सूद के बहाने बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की.
सोनू के समर्थन में अशोक पंडित
लेकिन संजय राउत के इस बयान का ज्यादा स्वागत नहीं किया गया. सोनू सूद के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पोस्ट किया, वहीं बॉलीवुड की तरफ से फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तल्ख अंदाज में शिवसेना पर निशाना साधा और उन्हें बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों की याद दिलाई. अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा- सोनू सूद जैसे लोगों की तारीफ करने के बजाय संजय राउत अपनी विफलताओं को सोनू सूद के अच्छे कामों में देख रहे हैं. अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो ये उनकी गलती नहीं है. मिस्टर राउत आपको तो लोगों की मदद करने के लिए उन से टैक्स मिलता है, लेकिन सोनू सूद जैसे लोगों को नहीं मिलता. वो उस इंडस्ट्री से आते हैं जिसने संकट की घड़ी में हमेशा मदद की है. इस बात का ज्यादा दुख होता है कि ऐसा बयान उस इंसान से आता है जो आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पार्टी से जुड़े हुए हैं जिन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की.
Instead of rewarding people like @SonuSood & all those working on the ground to help the needy, @rautsanjay61 criticises him.
If Mr. Raut is seeing his failure in #SonuSood & others’ great work, it’s not their fault.
Mr. Raut, u are paid by the taxpayers to help people (1/2)
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 7, 2020
Instead of rewarding people like @SonuSood & all those working on the ground to help the needy, @rautsanjay61 criticises him.
If Mr. Raut is seeing his failure in #SonuSood & others’ great work, it’s not their fault.
Mr. Raut, u are paid by the taxpayers to help people (1/2)
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 7, 2020
गाने के जरिए राधिका मदान ने किया इरफान खान को याद, बोलीं- तेरी लाड़की मैं
कैंसर सर्वाइवर्स डे पर ताहिरा की कविता, कई निशान गहरे हैं
शिवसेना ने साधा था निशाना
बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने सोनू सूद की आलोचना की है और कहा है कि वो बीजेपी के कहने पर मजदूरों को घर भेजने में जुटे हैं. संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में अचानक एक महात्मा तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में सोनू सूद पीएम से मिलेंगे और बीजेपी के लिए यूपी-बिहार में प्रचार करेंगे.