scorecardresearch
 

रिद्धिमा कपूर को आई पिता ऋषि कपूर की याद, शेयर की बचपन की तस्वीर

रिद्धिमा अपने पिता ऋषि कपूर के बहुत करीब थीं और बद्किस्मती से जब ऋषि कपूर ने अपनी अंतिम सांस ली तब रिद्धिमा उनके पास नहीं थीं. वह लॉकडाउन के चलते उस वक्त दिल्ली में फंसी हुई थीं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर
ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर

लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इसी साल 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर का जाना पूरे मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा झटका था. मनोरंजन जगत को एक नए पायदान पर ले जाने वाले ऋषि कपूर के जाने को उनकी बेटी रिद्धिमा अब भी स्वीकार नहीं कर पा रही हैं.

रिद्धिमा अपने पिता ऋषि कपूर के बहुत करीब थीं और बद्किस्मती से जब ऋषि कपूर ने अपनी अंतिम सांस ली तब रिद्धिमा उनके पास नहीं थीं. वह लॉकडाउन के चलते उस वक्त दिल्ली में फंसी हुई थीं. ऋषि कपूर के निधन की खबर मिलने पर रिद्धिमा मूवमेंट की परमिशन लेकर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना तो हुईं लेकिन जब तक वह अपने घर पहुंचीं तब तक ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया जा चुका था.

Advertisement

आखिरी बार अपने पिता का चेहरा भी न देख सकीं रिद्धिमा आए दिन अपने पिता को मिस करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में ऋषि कपूर और नीतू कपूर नन्हीं रिद्धिमा के पास खड़े हैं और रिद्धिमा आंखें बंद किए हुए बड़ी मासूमियत से अपनी ही धुन में लगी हुई हैं.

संगीत जगत पर राज करने वाले पंचम दा नहीं देख पाए थे अपनी आखिरी सफलता

कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया सोनू ने संघर्ष

वायरल हो रही है तस्वीर

रिद्धिमा की ये तस्वीर एक तरफ जहां उनके मासूम बचपन की याद दिलाती है तो वहीं दूसरी तरफ ये भी अहसास कराती है कि ऋषि कपूर जैसा दिग्गज कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहा है. ऋषि कपूर की जवानी की इस तस्वीर को उनके फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement