अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब कोई भी एक्टर मैथोलॉजिकल कैरेक्टर या फिर किसी भगवान का रोल प्ले करता है तो उसके लिए करियर में उस किरदार से अलग पहचान बना पाना काफी मुश्किल होता है. टेलीविजन शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान विष्णु का किरदार निभाने वाले एक्टर कुलदीप सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा था. मगर एक्टर इस बात से पूरी तरह से इत्तेफाक नहीं रखते. एक्टर का मानना है कि वेब सीरीज 'गंदी बात' ने उनकी 'संस्कारी इमेज' तोड़ने और एक अभिनेता के तौर पर उन्हें खुद को चुनौती देने में मदद की.
कुलदीप ने कहा, "भगवान विष्णु, राम और कृष्ण का किरदार करने के बाद, जब मुझे 'गंदी बात' में रोल करने का अवसर मिला तो मैं उत्साहित हो गया. मुझे लगा कि मेरी 'संस्कारी इमेज' तोड़ने में यह मेरी मदद कर सकता है और एक अभिनेता के तौर पर मैं खुद को चुनौती दे सकता हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "दोनों ही किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और दोनों के लिए एक ही समय में शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा. 'गंदी बात' जहां पूरी तरह से कामुकता पर आधारित है वहीं 'विघ्नहर्ता गणेश' आध्यात्मिक है. इससे दो अलग-अलग प्रकार के दर्शक वर्ग ने मेरे कार्य को देखा." प्रोड्यूसर एक्ता कपूर की स्ट्रीमिंग सर्विस आल्टबालाजी पर 'गंदी बात' प्रसारित किया जाता है.
पॉपुलर सीरियल सीआईडी में भी किया है काम
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुलदीप सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ. कुलदीप ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी टेलिवीजन सीरियल सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलन से की. सीरियल में उनके अपोजिट स्मृति खन्ना नजर आई थीं. टीवी की दुनिया में वे पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलायक, आकांक्षा पुरी, प्रीतिका चौहान और रियंका चंदा के साथ काम किया है. इसके अलावा वे फियर फाइल्स की सच्ची तस्वीरें, मन में है विश्वास और सीआईडी जैसे सीरियल्स के साथ जुड़ चुकी हैं.