खतरों के खिलाड़ी 10 एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए हाजिर है. फैंस काफी समय से शो को मिस कर रहे थे. लेकिन अब फिर से शो के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. शो का अब एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी और एंटरटेनिंग है.
वीडियो कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश के लिए खतरे और कंफ्यूजन का मिक्स कॉम्बिनेशन. आज से ही देखिए नए एपिसोड, हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे.
शिविन-तेजस्वी की कंफ्यूजन से भरी स्टंट परफॉर्मेंस
इस वीडियो में शिविंग नारंग और तेजस्वी प्रकाश पार्टनर स्टंट करते दिख रहे हैं. दोनों का एक पैर साथ में बांध दिया गया है और दोनों जमीन पर लेटे हैं. दोनों के सिर के ऊपर एक बड़ा सा बॉक्स है, जिसमें जानवर हैं. इसी बॉक्स के साथ दोनों को घसीटते हुए जाना होता है. ये स्टंट करते हुए दोनों कहीं से कहीं पहुंच जाते हैं. ये देख बाकी के कंटेस्टेंट और रोहित शेट्टी काफी हंसते हैं और उनसे पूछते भी हैं कि क्या कंफ्यूजन है.
Khatre aur confusion ka combination for @shivin7 and #TejasswiPrakash!😂
Stay tuned to watch it on today’s new episode of #KKK10, every Sat-Sun at 9 PM, only on #Colors. @iamrohitshetty pic.twitter.com/ScLQSlloAJ
— COLORS (@ColorsTV) June 27, 2020
राहुल बोस ने बुलबुल में निभाया डबल रोल, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस
फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'
हाल ही में शिविन ने टास्क से जुड़ी अपनी दो फोटोज शेयर की थी. फोटो में शिविन टास्क के लिए तैयार होते नजर आए. उन फोटोज को शेयर करते हुए शिविन लिखते हैं- एलिमिनेशन स्टंट से पहले वाला लुक. मुझे नहीं पता कि मैं आज घर चला जाऊंगा या फिर अपनी पारी बरकरार रखूंगा. लेकिन इस बात का विश्वास देता हूं कि दिल से परफॉर्म करूंगा. आप सभी को हमेशा याद रहेगा.
मालूम हो कि शो की शूटिंग बुल्गारिया में हुई थी. बस फिनाले एपिसोड की शूटिंग बाकी है. इसी के कारण मेकर्स ने लॉकडाउन के दौरान शो का टेलीकास्ट बंद कर दिया था. अब जब शूटिंग फिर से शुरू हो गई है तो जल्द ही शो का फिनाले एपिसोड भी शूट कर लिया जाएगा.