टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शो में दीपिका कक्कड़ और करण वी ग्रोवर मुख्य किरदार में हैं. दीपिका, सोनाक्षी रस्तोगी और करण, डॉ रोहित सिप्पी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में सोनाक्षी और डॉ. रोहित की शादी दिखाई जाएगी, लेकिन इससे शो के फैंस नाराज हो गए हैं.
ऐसा नहीं है कि फैंस शादी के लिए शिकायत कर रहे हैं बल्कि उन्हें समस्या इस बात से है कि मेकर्स शादी के लिए जल्दबाजी कर रहे हैं. हाल ही में शो की प्रोड्यूसर वीना सिकंद ने शो के दोनों लीड स्टार की शादी के सीन की फोटो शेयर की थी. इस पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
View this post on Instagram
Married 💕💕💃💃#kahaanhumkahaantum #keepwatching #lovelovetheshow#thankful 💃💃❤️❤️🦋🧚♀️
Advertisement
View this post on Instagram
At last 👏👏Kahaan Hum Kahaan Tum keep watching and loving 💕💕#starplus #9pm#thankful 🦋🧚♀️😇
View this post on Instagram
Rohit Sonakshi engaged Pakhi misru#kahaanhumkahaantum #gratitude #blessed
फैंस ने कमेंट्स कर बताया कि शो में सोनाक्षी और डॉ रोहित की शादी की रस्मों की पूरी प्रक्रिया को दिखाया जाए क्योंकि आमतौर पर शोज में लीड स्टार्स के बीच शादी के ट्रैक को महीनों या फिर साल भर खींचा जाता है जिसकी ऑडियंस आदी हो चुकी हैं. यही वजह है कि शो कहां हम कहां तुम में शादी के सीन को लेकर दिखाई जा रही हड़बड़ी से फैंस नाराज हैं.
बीमार पड़ गई थीं दीपिका कक्कड़
बता दें कि पिछले कुछ समय पहले दीपिका कक्कड़ की तबीयत खराब हो गई थी. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे दीपिका का टेम्परेचर चेक कर रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने लिखा, 'बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा. उसके जल्दी ठीक हो जाने की दुआ करें.' शोएब के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी दीपिका के जल्द ठीक होने की दुआ मांगते हुए कमेंट किए.