scorecardresearch
 

विक्की संग ब्रेकअप पर हरलीन बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो नहीं हुई तकलीफ

कुछ समय पहले ही हरलीन सेठी का विक्की कौशल संग ब्रेकअप हो गया. हरलीन ने एक इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें कीं.

Advertisement
X
विक्की कौशल संह हरलीन सेठी
विक्की कौशल संह हरलीन सेठी

पिछले कुछ समय से उरी स्टार विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप सुर्खियों में रहा. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. मगर अचानक से आई इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया. कई लोगों को शुरुआत में ये खबर महज एक अफवाह लग रही थी. हाल ही में हरलीन ने एक इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें कीं.

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में हरलीन ने कहा- अगर मैं ईमानदारी से बताऊं तो मुझे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. मुझसे ज्यादा तकलीफ मेपे दोस्तों और परिवारवालों को हुई. एक इंसान के तौर पर हमारी अपनी पहचान होती है. मैं एक फिल्म स्टार के साथ जुड़ी हुई थी. मगर हम सबकी अपनी खुद की भी एक आइडेंटिटी होती है. अगर मैं किसी फिल्म एक्टर के साथ जुड़ी हूं और मैंने कोई फिल्म नहीं की है तो इससे मैं कमतर नहीं आंकी जाऊंगी. मैं अभी भी पहले की तरह खुद से प्यार करती हूं. मैं खुद को किसी और के नहीं बल्कि हरलीन के नाम से जानना चाहती हूं. मैं हरलीन सेठी हूं. मुझे ऐसा लगता है कि ये गलत होगा अगर आप किसी को मेरा एक्स बॉयफ्रेंड कहेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

From where I started To where I've come I didn't design this path His will was welcome Fearlessly hustling Energetic and bustling I found who I was A small fish in a big pond I enjoyed the eccentricities Performances and anxieties Feeling alive everyday Making a mark in my own way Link ups don't build me Breakups don't break me Wins don't fill me Failures don't kill me I feel complete I feel sufficient I have my own swag I am my own tag #iammyowntag #harleensethi Photography @amitverma_in

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi) on

विक्की कौशल की बात करें तो जहां एक तरफ एक्टर की पर्सनल लइफ पटरी से उतरी दिखी वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेसफुल साबित हुई. साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.

Advertisement
Advertisement