पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक मान हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिनेमा के सितारों ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर गुरिक मान की शादी की तस्वीरें वायरल हैं. इसी के साथ कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें तमाम सितारे फुल एंजॉयमेंट करते नजर आ रहे हैं. इसमें विक्की कौशल और मीका सिंह जैसे सितारे भी शामिल हैं.
बेटे की शादी में सिंगर गुरदास मान भी जम कर नाचते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मीका सिंह, बादशाह, जस्सी गिल, विक्की कौशल और कपिल शर्मा जैसे सितारों के भी वीडियोज वायरल हैं जो सुपरहिट पंजाबी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सिंगर हर्षदीप कौर भी गुरिक मान की शादी में शरीक हुईं. इसके अलावा उनकी शादी में उनके पुराने को-स्टार कपिल शर्मा ने भी दिखे. कपिल ने इस दौरान जम कर डांस किया. एक वीडियो में तो कपिल शर्मा और मीका सिंह मंच साधते भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान गेस्ट्स से दोनों हंसी-मजाक की बातें करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सलमान की बहन से कपिल तक, गुरदासमान के बेटे की शादी में आए ये मेहमान
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
जस्सी गिल भी शादी में पहुंचे. उन्होंने गुरिक मान संग पोज भी दिए. बता दें कि जस्सी गिल कंगना रनौत की फिल्म पंगा में नजर आए थे. इसके अलावा सलमान खान की बहन अलवीरा खान अपने पति अतुल अग्निहोत्री संग नजर आईं. शादी में उन्होंने सिंपल लेकिन क्लासी लुक कैरी किया.
View this post on Instagram
होटल नीमराणा में करीब 600 मेहमानों के लिए कोलोनियल लंच का आयोजन किया गया. बता दें कि गुरिक मान की शादी पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से हुई है. माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दोनों का आनंद कारज हुआ.View this post on Instagram