कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया के दौर में कई सेलेब्स भी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. इंडस्ट्री में काम कर रहे कई कश्मीरी एक्टर्स के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. हाल ही में एक्ट्रेस गुल पनाग ने इस मसले पर एक ट्वीट किया है. गुल पनाग मानती हैं कि मोदी सरकार के लिए असली टेस्ट अब शुरू होने जा रहा है.
उन्होंने एक आर्टिकल को शेयर किया जिसमें लिखा था कि मोदी सरकार को अब जम्मू कश्मीर में अपने सबसे बड़े टेस्ट से मुखातिब होना पड़ेगा जब कर्फ्यू हटेगा और लोग सड़कों पर अपना फ्रस्ट्रेशन उतारने निकलेंगे. आने वाले समय में कई तरह के प्रदर्शन देखने को मिलेंगे जिसमें अलगाववादियों और जम्मू कश्मीर की मेनस्ट्रीम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के साथ हाथ मिला सकती हैं.
"The Modi government will face its first big test in J&K when curfew is lifted and people hit the streets to vent their frustration. The protests will be unprecedented with separatists and mainstream political parties of J&K joining hands. "@rwac48https://t.co/MMy5a8aavp
— Gul Panag (@GulPanag) August 6, 2019
370 gone!
That was an incredibly bold move.
Good luck @PMOIndia @HMOIndia 🙏
— Gul Panag (@GulPanag) August 5, 2019
इससे पहले गुल पनाग ने अपने ट्वीट में गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री ऑफिस को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए बधाईयां दी थी. उन्होंने साथ ही अपने एक ट्वीट में ये भी कहा था कि वे उम्मीद करती हैं कि आम कश्मीरी लोगों की जिंदगियां भविष्य में बदलेंगी. इसके अलावा वहां की कनेक्टिविटी को भी ठीक किया जाना चाहिए ताकि हमें पता लग सके कि कश्मीर के लोग इस फैसले के बारे में क्या सोचते हैं.
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर अनुराग कश्यप, अनुपम खेर, श्रुति सेठ, विक्रांत मैसी, शेखर कपूर जैसे कई सितारे अपनी राय रख चुके हैं. जहां कई सितारों ने इस मामले में केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है वही अनुराग कह चुके हैं कि केंद्र सरकार को इस मामले में बेहतर अप्रोच अपनाना चाहिए था और बेहतर तरीके से मुद्दे को डील करना चाहिए था.