LAC पर चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. भारतीय सेना को हुए इस बड़े नुकसान पर एक्टर विक्की कौशल ने अपने विचार ट्विटर पर लिखे हैं.
विक्की कौशल ने ट्वीट किया, "मैं हमारे उन वीरों को सलाम करता हूं जो गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए खुद शहीद हो गए. उनके परिवारों को मैं दिल से सांत्वना देता हूं. जय हिंद." विक्की के इस ट्वीट पर तमाम फैन्स ने गलवान झड़प पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
तमाम यूजर्स ने विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की तस्वीरें, क्लिप और डायलॉग्स कमेंट्स में लिखे हैं. तमाम लोग इस घटना के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर रहे हैं. लोग इस घटना को उरी से कनेक्ट करके देख रहे हैं जब भारत ने अपने वीरों के स्वाभिमान का बदला लिया था.I salute our bravehearts who fought courageously at the Galwan Valley and made the supreme sacrifice for the honour of our nation. My heartfelt condolences to their families. Jai Hind.
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 16, 2020
सुशांत को ऑफर हुई थीं भंसाली की 3 बड़ी फिल्में, मूवी क्रिटिक का खुलासा
सुशांत की बहन ने बेटे से कहा- 'मामू नहीं रहे', ऐसा था बच्चे का रिएक्शन
जब भारत ने उरी में खोए जवान
उरी और पुलवामा में भारत को नुकसान पहुंचाने वाला दुश्मन भी चीन का दोस्त पाकिस्तान ही था. इन आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारी चोट पहुंचाई थी. उरी में हुए आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला सुबह साढ़े पांच बजे आतंकवादियों ने उरी में स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर किया था. आतंकवादियों ने 3 मिनट में 17 हैंड ग्रेनेड फेंके थे.