पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'यंगिस्तान' को मिली सफलता के बाद निर्माता वासु भगनानी इसके सिक्वेल की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म 'यंगिस्तान' के क्लाइमैक्स में जहां प्रोटैग्निस्ट पीएम बन जाता है. फिल्म का सीक्वल वहीं से शुरू होगा. यानी नए और युवा पीएम के कारनामों पर आधारित होगी फिल्म.
'यंगिस्तान' के शूटिंग फ्लोर पर जाने से पहले ही वासु भगनानी ने इसके सीक्वल के बारे में प्लानिंग कर ली थी. फिल्म डायरेक्टर सयैद अहमद अफजल ने बताया कि उनके पास 'यंगिस्तान 2' के लिए एक दिलचस्प कहानी भी है. अफजल ने कहा, 'हमें देशभर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है'.