scorecardresearch
 

राजनीति के रंग में रंगी प्रेम कहानी “यंगिस्तान”

जैकी भगनानी एक बार फिर से नए अंदाज में दर्शकों की कसौटी पर कसे जाने की तैयारी में हैं. वे राजनीति के रंग में रंगी प्रेम कहानी यंगिस्तान लेकर आ रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल विदेश और लखनऊ में पूरा हो चुका है.

Advertisement
X

जैकी भगनानी एक बार फिर से नए अंदाज में दर्शकों की कसौटी पर कसे जाने की तैयारी में हैं. इस बार में राजनीति के रंग में रंगी प्रेम कहानी यंगिस्तान लेकर आ रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल विदेश और लखनऊ में पूरा हो चुका है और दूसरा शेड्यूल जल्द ही शुरू होगा. इसे आगरा में शूट किया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर अहमद अफजल कहते हैं, 'यह राजनीति की पृष्ठभूमि में रची-बसी लव स्टोरी है.'

जैकी भगनानी कहते हैं, 'यंगिस्तान पूरी तरह से युवाओं के लिए फिल्म है. यह फिल्म असामान्य परिस्थितियों में घटी जीवन की सामान्य कहानी है.' यंगिस्तान फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी कहते है, 'जब अफजल और जैकी मेरे पास यह स्टोरी लेकर आए मुझे स्टोरी में काफी पोटेंशियल दिखा. यह यूथ के लिए काफी इंस्पायरिंग है. हम उत्तर प्रदेश सरकार का आभार मानते हैं कि उन्होंने अच्छे लोकेशन दिए. हमें सपोर्ट किया.'

यंगिस्तान 1 मई को रिलीज होगी. फिल्म में नेहा शर्मा, फारुख शेख और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं. इसमें जैकी का लुक राहुल गांधी से प्रभावित बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement