कोरोना महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिति काफी पतली हो गई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है. शूटिंग रुकी हुई है, फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, ऐसे में चुनौती बढ़ती जा रही है. इस बीच सीरियल हमारी बहू सिल्क की टीम ने बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें अभी तक सैलरी नहीं दी गई है.
सीरियल की टीम को नहीं मिली सैलरी
सीरियल में काम करने वाले एक्टर जान खान ने इंस्टाग्राम पर साफ-साफ शब्दों में दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया है कि पूरी टीम को लंबे समय से उनकी सैलरी नहीं दी गई है. जान लिखते हैं- ये बहुत दुख की बात है कि हमारी बहू सिल्क की टीम को अभी तक सैलरी नहीं दी गई है. एक्टर और टेक्नीशियन आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा हर बार क्यों होता है. ब्रॉडकास्टर्स कुछ क्यों नहीं करते.
एक्टर का प्रोड्यूसर पर फूटा गुस्सा
एक्टर जान खान लंबे समय से ये मुद्दा उठा रहे हैं. वो लोगों को भी अपनी परेशानी बता रहे हैं. उन्होंने इस सिलसिले में कई पोस्ट की हैं. कभी उन्होंने एक्टर्स का दर्द बयां किया है तो कभी अपने कैमरामैन और मेक अप आर्टिस्ट का. उन्होंने यहां तक दावा किया है कि इससे पहले ऐसा किसी शो ने नहीं किया है.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बेहद 2, पटियाला बेब्स जैसे शोज को तो बीच में ही बंद कर दिया गया है. दूसरे शोज की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है. बढ़ते लॉकडाउन के साथ टीवी इंडस्ट्री की मुसीबत भी बढ़ती जा रही है, एक्टर्स भी बेचैन होते दिख रहे हैं.