एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद रिद्धिमा कपूर उदास हैं और सोशल मीडिया पर लगातार उन से जुड़ी यादें शेयर कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर कभी अपने पिता की फोटो शेयर करती हैं तो कभी अपनी मां नीतू कपूर की खूबसूरत फोटो. इस बार रिद्धिमा ने फिर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. ये एक ऐसी फोटो है जिसे हर कोई हमेशा देखना चाहता है.
रिद्धिमा ने शेयर की कपूर परिवार की फोटो
रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूरे कपूर परिवार की एक फोटो शेयर की है. फोटो में पूरा परिवार साथ नजर आ रहा है. फोटो में नीतू कपूर, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, शशि कपूर, राज कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर समेत पूरा परिवार साथ है. फोटो ब्लैक एंड वाइट में है और काफी पुरानी दिखाई दे रही है. परिवार की इस फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा लिखती हैं- क्लासिक.

ऋषि कपूर को याद कर रहीं रिद्धिमा
वैसे इससे पहले रिद्धिमा कपूर ने ऋषि और नीतू कपूर की प्यार में डूबी फोटो भी शेयर की थी. उन्होंने दिखाया था कि इस खूबसूरत कपल के बीच कितना प्यार था. वो साथ में कितने अच्छे लगते थे. रिद्धिमा सोशल मीडिया पर और भी ऐसी पोस्ट शेयर करती जा रही हैं जिसके चलते लोग खुश भी हो रहे हैं और अपने सदबहार अभिनेता ऋषि कपूर को याद भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
रिद्धिमा कपूर ने शेयर की नीतू-ऋषि की प्यार में डूबी फोटो, लिखी ये बात
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
बता दें कि 30 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. एक्टर के अंतिम दर्शन में भी ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो पाए थे. सिर्फ परिवार के सदस्यों के बीच ही एक्टर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया गया था. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे.