फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चे फेमस स्टार किड्स में शुमार ह गए हैं. वो अपनी फनी वीडियो से तैमूर जैसे फेमस स्टार किड्स को टक्कर दे रहे हैं. इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा हंसाने का श्रेय भी करण जौहर के बच्चों को ही जाता है. इसी को बरकरार रखते हुए एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन में कैसे होगा हेयरकट?
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करण अपने बेटे यश से पूछ रहे हैं कि इस लॉकडाउन में हेयरकट कैसे करवाया जाए. इस पर यश फनी जवाब देते हुए करण को एक दवाई दिखाते हैं और कहते हैं कि इससे हेयरकट हो जाएगा. यश का ये जवाब सुन करण हंसते हुए पूछते हैं कि दवाई से कैसे बाल कटेंगे. इस पर यश का जवाब हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
यश तीन बार बोलते हैं- कट, कट ,कट. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने भी एक चेतावनी दे दी है. वो लिखते हैं- मेरे बेटे ने हेयरकट का एक नया तरीका बताया है. ऐसा करने की घर पर कोशिश मत कीजिएगा.
हाल ही में करण जौहर ने यश और रूही की एक क्यूट फोटो भी शेयर की थी. फोटो में यश और रूही वाइट ड्रेस में प्यारे लग रहे थे.
View this post on Instagram
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
एक फ्रेम में साथ नजर आया पूरा कपूर परिवार, रिद्धिमा ने शेयर की अनसीन फोटो
लॉकडाउन में करण की स्पेशल सीरीज
बता दें कि इस लॉकडाउन में करण जौहर ने एक स्पेशल सीरीज शुरू की है. वो अपने बच्चों की फनी वीडियो डालते रहते हैं. वीडियो में कभी करण के बच्चे अपने डैडी की टांग खीचते हैं तो कभी मजेदार हरकतें करते हैं.