scorecardresearch
 

सिंगर कनिका कपूर ने पुलिस को दर्ज कराए बयान, खुद को बताया निर्दोष

कनिका कोरोना को तो मात दे चुकी हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कनिका कपूर को यूपी पुलिस ने लापरवाही के मामले में नोटिस थमाया था.

Advertisement
X
कनिका कपूर
कनिका कपूर

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी हैं. कनिका अभी बिल्कुल ठीक हो गई हैं और अपने घर पर हैं. केजीएमयू अस्पताल में चले लंबे इलाज के बाद उन्हें अप्रैल में डिस्चार्ज कर दिया गया था. 14 दिन के क्वारनटीन पीरियड के बाद कनिका अपने साधारण जीवन में वापस लौट आई हैं.

कनिका कोरोना को तो मात दे चुकी हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कनिका कपूर को यूपी पुलिस ने लापरवाही के मामले में नोटिस थमाया था. नोटिस में कनिका कपूर से बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया था. अब कनिका कपूर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.

View this post on Instagram

All you need is a warm smile, a warm heart and a warm cup of tea ☕️ #familytime #lucknowdiaries #stayhomestaysafe

Advertisement

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

कनिका ने खुद को बिल्कुल निर्दोष बताया है. कनिका ने कहा, मैं 10 मार्च को यूके से आई थी. जबकि 18 मार्च को यूके से आने वालों के लिए क्वारनटीन में जाने की एडवाइजरी जारी हुई थी. मेरे संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है. एक रिश्तेदार के यहां पार्टी में मैं शरीक हुई. मैंने खुद अपनी जांच कराई, एडमिट रही, बाद में होम क्वारनटीन भी रही थी.'

प्लाज्मा डोनेट करने के लिए फिट हैं कनिका कपूर, करेंगी कोरोना पीड़ितों की मदद

प्लाज्मा डोनेट कर अपनी छवि सुधारेंगी कनिका कपूर

सिंगर का बयान लेने के लिए खुद जांच अधिकारी शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट स्थित कनिका के फ्लैट पर पहुंचे थे. कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नजर थाने में FIR दर्ज करवाई गई थी. इस दौरान कनिका कपूर के वकील भी उनके फ्लैट पर मौजूद थे. वकील के माध्यम से कनिका ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं.

Advertisement
Advertisement