scorecardresearch
 

'छम्मा छम्मा' का रीमिक्स लॉन्च, बोल्ड अंदाज में दिखीं एली अवराम

एली अवराम छम्मा छम्मा गाने के रीमिक्स के साथ नए अंदाज में लौटी हैं. इसे एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा बार सुना गया है.

Advertisement
X
एली अवराम
एली अवराम

करीब 20 साल पहले आई फिल्म चाइना गेट जितनी पॉपुलर हुई थी, उतना ही लोकप्रिय इसका गाना छम्मा छम्मा हुआ था. अब इस गाने का रीमिक्स आया है. इसे एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा बार सुना गया है.

रीमिक्स अक्सर हिट साबित हुए हैं. अब इस कड़ी में उर्मिला मातोंडकर का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग 'छम्मा छम्मा' भी शामिल हो गया है. अरशद वारसी की आने वाली फिल्म 'फ्रॉड सईया' का नया गाना 'छम्मा छम्मा' रिलीज कर दिया गया है. इसमें एली अवराम ने आइटम नंबर किया है.

इस गाने में एली का बोल्ड अंदाज में शानदार डांस नजर आ रहा है. गाने में अरशद वारसी ने भी ठुमके लगाए हैं. छम्मा छम्मा गाने को नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है. इसे रिक्रीएट तनिश्क बागची ने किया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिए हैं.

Advertisement

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'चाइना गेट' के मूल गीत में उर्मिला मातोंडकर ने जबरदस्त डांस किया गया था. मूवी को मनीष भट्ट ने निर्देशित किया है.

Advertisement
Advertisement