scorecardresearch
 

कोर्ट के नोटिस के बाद भी छपाक में नहीं मिला क्रेडिट, दायर अवमानना याचिका

याचिका में फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म बनने में उनके योगदान के लिए अपर्णा को उचित क्रेडिट देने की बात का जिक्र किया गया है और हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने की वजह से उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है.

Advertisement
X
दीपिका पादुोकण और विक्रांत मेसी
दीपिका पादुोकण और विक्रांत मेसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के लिए लगता नहीं है कि चीजें आसान होने वाली हैं. लंबे वक्त तक विवादों में रहने और बिजनेस के प्रभावित होने के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ अवमानना याचिका डाली गई है. वकील अपर्णा भट्ट ने 'छपाक' के मेकर्स और दीपिका के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें यथोचित क्रेडिट नहीं देने के कारण अवमानना की याचिका दायर की है.

याचिका में फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म बनने में उनके योगदान के लिए अपर्णा को उचित क्रेडिट देने की बात का जिक्र किया गया है और हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने की वजह से उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है. भट्ट ने तेजाब हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का प्रतिनिधित्व किया था, जिनकी जिंदगी के ऊपर यह फिल्म बनी है.

Advertisement

भट्ट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा, "मैंने यह याचिका दायर की है, क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म की उस कॉपी में क्रेडिट को शामिल नहीं किया है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया जा रहा है." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत में दिखाई जा रही फिल्म में उन्हें यथोचित श्रेय दिया गया है.

View this post on Instagram

The soul of #Chhapaak... Link in Bio! #ChhapaakTitleTrack @meghnagulzar @atika.chohan @vikrantmassey87 @shankarehsaanloy #Gulzar @arijitsingh @_kaproductions @mrigafilms @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

कब रिलीज हुई थी दीपिका की छपाक?

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की हालांकि काफी तारीफ हुई लेकिन फिर भी विवादों में पड़ने के कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.

Advertisement
Advertisement