scorecardresearch
 

जब गायब हुआ इस एक्टर का स्टारडम, 4 साल नहीं मिली फिल्म तो किया ये काम

Bobby Deol Birthday बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम है. कभी उनका स्टारडम जबर्दस्त हुआ करता था. उन्होंने सोल्जर, बरसात, बिच्छू, गुप्त, दिल्लगी जैसी फिल्में दी हैं. उनके बर्थडे पर जा‍न‍िए उनकी जर्नी.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम है. कभी उनका स्टारडम जबर्दस्त हुआ करता था. उन्होंने सोल्जर, बरसात, बिच्छू, गुप्त, दिल्लगी जैसी फिल्में दी हैं. 27 जनवरी 1969 को जन्मे बॉबी देओल पिछले दिनों रेस 3 में नजर आए. वे करीब चार साल बाद परदे पर लौटे थे. सलमान खान ने उनकी वापसी कराई थी. इस दौरान ये भी चर्चा तेज हुई कि आख‍िर बॉबी देओल चार साल तक क्यों गायब रहे.

इसका कारण बताते हुए बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था- "पता नहीं, उस समय सबकुछ धीमा हो गया था. मुझे ये लगता था कि मुझे अच्छा काम क्यों नहीं मिल रहा है. काफी अपसेट भी था. काम नहीं मिलने के कारण मैंने सोचा कि मैं खुद एक फिल्म प्रोड्यूस करूं. फिल्म में डार्क रोल के लिए मैंने दाढ़ी बनाई थी, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. उसके बाद मैंने शेव कर लिया था. उसके बाद लगा कि मुझे दाढ़ी नहीं उगानी चाहिए थी. वैसे प्रोड्यूसर कहते हैं कि मैं गरीब नहीं दिख पाता. मैं बस काम करना चाहता हूं. फैंस के लिए काम करना चाहता हूं. उस दौर में मुझे किसी का साथ नहीं मिला. आपका दर्द आप ही समझ सकते हैं, आपकी मदद आप खुद ही कर सकते हैं. परिवार हमेशा प्यार करता है, लेकिन आपकी खुशी में ही उनकी खुशी होती है. "

Advertisement

बॉबी ने 1977 की फिल्म 'धरम वीर' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया. उसके बाद साल 1995 में बॉबी ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में एंट्री मारी. बॉबी ने 'बादल' फिल्म में भी अहम किरदार निभाया, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट की वजह से बॉबी का पैर टूट गया था और किसी तरह से शूटिंग पूरी की गई. बॉबी को इस फिल्म के लिए 'फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यूट' अवॉर्ड भी मिला. बॉबी ने थ्रिलर फिल्म 'गुप्त: द हिडेन ट्रुथ' में भी काजोल के साथ काम किया था. फिल्म को कमर्शियल सक्सेस भी मिली थी.

जब चला बॉबी का स‍िक्का

साल 1997 में बॉबी देओल के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' की थी, हालांकि फिल्म नहीं चली लेकिन इंडस्ट्री को ऐश्वर्या राय के टैलेंट की परख हो गई थी. बॉबी देओल ने रानी मुखर्जी के साथ बादल और 'बिच्छू' जैसी फिल्म की थी. बॉबी ने अब्बास मस्तान की फिल्म 'अजनबी' में भी अहम किरदार निभाया था और 'हमराज' फिल्म का हिस्सा भी बने थे. बॉबी ने अपने भाई सनी देओल के साथ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्म '23rd March 1931: शहीद' में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का किरदार निभाया था. वहीं सनी ने चंद्रशेखर आजाद की भूमिका की थी.

Advertisement
Advertisement