scorecardresearch
 

बॉबी डार्लिंग ने की 15 साल छोटे ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी

'बिग बॉस' फेम बॉबी डार्लिंग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और वो भी अपनी शादी की खबर को लेकर. जी हां, बॉबी डार्लिंग ने  अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है.

Advertisement
X
बॉबी डार्लिंग और उनके पति रमणीक शर्मा
बॉबी डार्लिंग और उनके पति रमणीक शर्मा

यह साल जैसे ही शुरू हुआ, फिल्म इंडस्ट्री में जैसे ब्रेकअप का एक दौर ही शुरू हो गया. लेकिन कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जि‍नके लिए यह साल लकी रहा. उनमें से एक हैं बॉबी डार्लिंग जिन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा के साथ शादी की है. रमणीक भोपाल के एक जाने माने बिजनेसमैन हैं.

इन दोनों की शादी 11 फरवरी को भोपाल के एक मंदिर में हुई जिसमें कुछ चुनिंदा करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए. बॉबी डार्लिंग , जिनका असली नाम पंकज शर्मा है, ने अपना नाम बदलकर पाखी रख लिया है.

सूत्रों के अनुसार ये दोनों भोपाल में अपने नए अपॉर्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. रमणीक के साथ शादी करने से पहले बॉबी डार्लिंग किसी और के साथ रिलेशन में थीं, लेकिन ब्रेकअप के बाद उस दौर से निकलने के लिए उन्हें लगभग एक साल का समय लगा. आखिरकार अब उन्होंने रमणीक से शादी की है जो उम्र में उनसे 15 साल छोटे हैं.

Advertisement

बॉबी का कहना है, 'मैं गे नहीं हूं, बल्कि एक लड़की हूं. मेरे सारे रिलेशनशिप हमेशा आदमियों के साथ ही रहे हैं. मेरा आखिरी रिलेशनशिप क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ था.' लेकिन अब अपने अतीत के रिश्तों को भुलाकर बॉबी डार्लिंग भोपाल के रमणीक के साथ जिंदगी भर के लिए बंध गई हैं.

Advertisement
Advertisement