बिमल रॉय हिन्दी सिनेमा में ऐसे निर्देशक के रूप में याद किए जाते हैं, जिन्होंने सामाजिक और यथार्थवादी फिल्मों की शुरुआत की. वे 8 जनवरी, को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है. इसी दिन 1965 में मुंबई में उनका निधन हुआ था. कई कलाकारों ने उनसे प्रेरणा लेकर और उन्हें अपना गुरु मानकर अपना करियर शुरू किया. गुलजार और ऋषिकेश मुखर्जी इन्हीं में से हैं. गुलजार उन्हें अपना पिता तुल्य कहते थे. जानते हैं बिमल रॉय की 7 ऐसी फिल्मों के बारे में, जो उनके बेमिसाल काम की याद दिलाती हैं.
1- देवदास (1955)
देवदास शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की मशहूर नॉवेल देवदास पर आधारित थी.फिल्म में मुख्य भूमिका दिलीप कुमार ने निभाई थी, फिल्म में उनके अपोजिट वैजयंती माला और सुचित्रा सेन थीं. फिल्म ने नेशनल अवार्ड अपने नाम किया था.
2- दो बीघा जमीन (1953)
ये फिल्म किसानों के संघर्ष को लेकर बनाई गई थी. फिल्म के मुख्य एक्टरबलराज साहनी थे, साथ ही ये पहली फिल्म भी थी, जिसने कैन फिल्मफेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. फिल्म बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ट्रेंड सेटर बन गईं.
3- मधुमती (1958)
दिलीप कुमार, वैजैयंती माला और प्राण के अभिनय से सजी इस फिल्म नेउस समय अवॉर्ड जीतने के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, ये एकसस्पेंस ड्रामा फिल्म थी और फिल्म ने बॉक्स आफिस पर भी बड़ी सफलतादर्ज की थी.
4- यहूदी-(1958)
ये फिल्म आग़ा हश्र कश्मीरी के प्ले 'यहूदी की लड़की' पर बेस्ड थी. फिल्मरोमन इम्पायर के दौरान यहूदियों पर होने वाले अत्याचारों को दर्शाती है.फिल्म में दिलीप कुमार और मीना कुमारी ने अभिनय किया था.
5- बंदिनी-(1963)
इस फिल्म में नूतन, धर्मेंद्र, आशोक कुमार और तरुण बोस थे. इस फिल्ममें अपने शानदार अभिनय के लिए नूतन को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयरअवॉर्ड मिला था. साथ ही ये फिल्म गुलज़ार के करियर का भी टर्निंग प्वाइंटसाबित हुई थी. फिल्म में उनके द्वारा लिखा गया गीत 'मेरा गोरा अंग लइले' काफी हिट हुआ था. इसे गुलजार ने लिखा था.
6- परिणीता (1953)
शरतचंद्र के एक और चर्चित उपन्यास परिणीता पर भी बिमल दा ने इसी नाम से फिल्म बनाई थी. उनको फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. फिल्म में आशोक कुमार लीड रोल में थे. साथ ही उनके संग मीना कुमारी लीड रोल में थीं. फिल्म में उनके रोल कीकाफी प्रशंसा हुई थी.
7- परख- (1960)
ये फिल्म एक कॉमेडी और डेमोक्रेटिक सटायर थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में साधना और बसंत चौधरी थे. इसमें दुर्गा खोटे, और नासिर हुसैन अन्य भूमिकाओं में थे. इसके अलावा बिमल दा ने सुजाता, बिरज बहू, प्रेमपत्र और नौकरी भी बनाई थी. फिल्म नौकरी में किशोर कुमार ने एक्टिंग की थी.