बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला का सफर रोमांच से भरपूर रहा. शो में उनकी जर्नी इंटरस्टिंग रही. फिलहाल वो शो से बाहर हैं. वो अपने पति पराग त्यागी संग लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. अब शेफाली जरीवाला ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.
बच्ची गोद लेना चाहती हैं शेफाली
पिंकविला से बातचीत में जब उनसे पैरेंटहुड के बारे में पूछा गया तो शेफाली ने कहा- 'जब मैं 10 या 11 साल की थी तब मैंने गोद लेने का मतलब समझा. मैं हमेशा से एक बच्चा गोद लेना चाहती थी.'
'ये बहुत मुश्किल है, खासतौर पर जब आप खुद से बच्चे पैदा कर सकते हैं. सोसायटी का प्रेशर, लेकिन मैंने और पराग ने इस बारे में बात की. हम दोनों एक बेबी गर्ल गोद लेना चाहते हैं. प्रॉसेस चल रहा है और थोड़ा सा लंबा है. बहुत सारा पेपर वर्क होता है. लेकिन हमें उम्मीद है कि ये जल्द ही हो जाएगा.'
अली गोनी के भाई का डिजिटल डेब्यू, एकता कपूर की इन दो वेब सीरीज में आएंगे नजर
Love Aaj Kal Full Movie Leaked Online: रिलीज के बाद लीक कार्तिक-सारा की फिल्म
इसी के साथ दोनों ने कहा- हम दोनों एक कपल से पहले बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. हम हमेशा ये ध्यान रखते हैं कि जब भी जरूरत हो एक-दूसरे को स्पेस दें.
शेफाली जरीवाला की निजी जिंदगी की बात करें तो ये उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले वो हरमीत गुलजार के साथ शादी के बंधन में थी. लेकिन बाद में शेफाली ने हरमीत को तलाक दे दिया. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने पराग त्यागी के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद पराग और शेफाली साथ में नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.