लगातार हिट गाने दे रहे भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह का एक नया भोजपुरी चईता लॉकडाउन में खूब देखा जा रहा है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें खाटी भोजपुरी के साथ सपना चौधरी के ठेठ हरियाणवी और बॉलीवुड के गानों की लाइनें भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो चुका है.
गाने के बोल हैं, 'आंख जबसे मरले बारअ हमके कॉलेज में' (Aankh Jabse Marle Bara Hamke College Mein). इस गाने को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है. गाने के लेखक हैं आलोक यादव और संगीत दिया है आलोक और मनोज ने.
इस गाने में एक बार फिर समर सिंह और कविता यादव की आवाज को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बीच में हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी का गाना 'तेरी आंख्या का ये काजल' भी शामिल किया गया है.
वहीं, बॉलीवुड फिल्म साजन का गाना 'बहुत प्यार करते हैं' को भी कोरस में सुना जा सकता है. इस गाने को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें वायरल हो रहे इस गाने का वीडियो...